जयति
राज - राजेंद्र राजीवलोचन, राम, नाम कलि - कामतरु, साम - शाली ।
अनय - अंभोधि - कुंभज, निशाचर - निकर - तिमिर - घनघोर - खरकिरणमाली ॥१॥
जयति मुनि - देव - नरदेव दसरत्थके, देव - मुनि - वंद्य किय अवध - वासी ।
लोकनायक - कोक - शोक - संकट - शमन, भानुकुल - कमल - कानन - विकासी ॥२॥
जयति श्रृंगार - सर तामरस - दामदुति - देह, गुणगेह, विश्वोपकारी ।
सकल सौभाग्य - सौंदर्य - सुषमारुप, मनोभव कोटि गर्वापहारी ॥३॥
( जयति ) सुभग सारंग सुनिखंग सायक शक्ति, चारु चर्मासि वर वर्मधारी ।
धर्मधुरधीर, रघुवीर, भुजबल अतुल, हेलया दलित भूभार भारी ॥४॥
जयति कलधौत मणि - मुकुट, कुंडल, तिलक - झलक भलि भाल, विधु - वदन - शोभा ।
दिव्य भूषन, बसन पीत, उपवीत, किय ध्यान कल्यान - भाजन न को भा ॥५॥
( जयति ) भरत - सौमित्रि - शत्रुघ्न - सेवित, सुमुख, सचिव - सेवक - सुखद, सर्वदाता ।
अधम, आरत, दीन, पतित, पातक - पीन सकृत नतमात्र कहि ' पाहि ' पाता ॥६॥
जयति जय भुवन दसचारि जस जगमगत, पुन्यमय, धन्य जय रामराजा ।
चरित - सुरसरित कवि - मुख्य गिरि निः सरित, पिबत, मज्जत मुदित सँत - समाजा ॥७॥
जयति वर्णाश्रमाचारपर नारि - नर, सत्य - शम - दम - दया - दानशीला ।
विगत दुख - दोष, संतोष सुख सर्वदा, सुनत, गावत राम राजलीला ॥८॥
जयति वैराग्य - विज्ञान - वारांनिधे नमत नर्मद, पाप - ताप - हर्त्ता ।
दास तुलसी चरण शरण संशय - हरण, देहि अवलंब वैदेहि - भर्त्ता ॥९॥
भावार्थः-- श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - जो राज राजेश्वरोंमें इन्द्रके समान हैं, जिनके नेत्र कमलके समान सुन्दर हैं, जिनका नाम कलियुगमें कल्पवृक्षके समान हैं, जो ( शरणागत भक्तोंको ) सान्त्वना देनेवाले ( ढाढस बँधानेवाले ) हैं, अनीतिरुपी समुद्रको सोखनेके लिये जो अगस्त्य ऋषिके समान और दानव दलरुपी गाढ़् और भयानक अन्धकारका नाश करनेके लिये जो प्रचण्ड सूर्यके समान हैं ॥१॥
श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - मुनि, देवता और मनुष्योंके स्वामी जिन दशरथसुनु श्रीरामचन्द्रजीने अवधवासियोंको ऐसा श्रेष्ठ बना दिया कि मुनि और देवता भी उनकी वन्दना करने लगे । जो लोकपालरुपी चकवोंके शोक सन्तापका नाश करनेवाले और सूर्यकुलरुपी कमलोंके वनको प्रफुल्लित करनेवाले साक्षात् सूर्य हैं ॥२॥
श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - सौन्दर्यरुपी सरोवरमें उत्पन्न हुए नीले कमलोंकी मालाके समान जिनके शरीरकी आभा है, जो सम्पूर्ण दिव्य गुणोंके धाम हैं, सारे विश्वका हित करनेवाले हैं और समस्त सौभाग्य, सौन्दर्य तथा परम शोभायुक्त अपने रुपसे करोड़ों कामदेवोंके गर्वको खर्व करनेवाले हैं ॥३॥
श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - जो सुन्दर शार्ङ्ग धनुष, तरकस, बाण, शक्ति, ढाल, तलवार और श्रेष्ठ कवच धारण किये हैं, धर्मका भार उठानेमें जो धीर हैं, और जिन्होंने खेलसे ही राक्षसोंका नाश करके पृथ्वीका भारी भार हरण का लिया ॥४॥
श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - जो मणि - जड़ित सुवर्णका मुकुट मस्तकपर धारण किये और कानोंमे मकरावृत्त कुण्डल पहने हैं; जिनके भालपर तिलककी सुन्दर झलक है और चन्द्रमाके समान जिनका मुखमण्डल शोभित हो रहा हैं; जो पीताम्बर, दिव्य आभूषण और यज्ञोपवीत धारण किये हुए हैं । ऐसा कौन है जो श्रीरामके इस नयनाभिरास रुपका ध्यान करके कल्याणका भागी न हुआ हो ॥५॥
श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - जो भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्नसे सेवित तथा सुग्रीव, सुमन्त आदि मन्त्रियों और भक्तोंको सुख एवं सम्पूर्ण इच्छित पदार्थ देनेवाले हैं; जो अधम, आर्त, दीन, पतित और महापापियोंको केवल एक बार प्रणाम करने और ' मेरी रक्षा करो ' इतना कहनेपर ही जन्म - मरणरुप संसारसे बचा लेते हैं ॥६॥
महाराज श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - जिनका पवित्र यश चौदहों भुवनोंमें जगमगा रहा हैं, जो सर्वथा पुण्यमय और धन्य हैं, जिनकी कथारुपी गंगा आदिकवि महर्षि श्रीवाल्मीकिरुपी हिमालय - पर्वतसे निकली है, जिसमें स्नान कर और जिसके जलका पान कर अर्थात् जिसका श्रवण - मनन कर संत - समाज सदा प्रसन्न रहता है ॥७॥
श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - जिनके प्रसिद्ध रामराज्यमें सभी स्त्री - पुरुष अपने - अपने वर्णाश्रम - विहित आचारपर चलनेवाले; सत्य, शम, दम, दया और दानरुपी व्रतोंका पालन करनेवाले; दुःखों और दोषोंसे रहित, सदा सन्तोषी, सब प्रकारसे सुखी और रामकी राज्यलीलाको सदा गया और सुना करते थे अर्थात वे निश्चिन्त होकर सदा रामकी लीलाको ही गाते - सुनते थे ॥८॥
श्रीरामचन्द्रजीकी जय हो - जो वैराग्य और ज्ञानविज्ञानके समुद्र हैं, जो प्रणाम करनेवालोंको सुख देते और उनके सारे पापतापोंको हर लेते हैं । हे जानकीनाथ ! हे संशयका नाश करनेवाले ! यह तुलसीदास आपकी शरण पड़ा है, कृपाकर इसे अपने प्रणतपाल चरणोंका सहारा दीजिये ॥९॥