हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
विनयावली ४४

विनय पत्रिका - विनयावली ४४

विनय पत्रिकामे, भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


माधव ! मो समान जग माहीं ।

सब बिधि हीन, मलीन, दीन अति, लीन - बिषय कोउ नाहीं ॥१॥

तुम सम हेतुरहित कृपालु आरत - हित ईस न त्यागी ।

मैं दुख - सोक - बिकल कृपालु ! केहि कारन दया न लागी ॥२॥

नाहिंन कछु औगुन तुम्हार, अपराध मोर मैं माना ।

ग्यान - भवन तनु दियेहु नाथ, सोउ पाय न मैं प्रभु जाना ॥३॥

बेनु करील, श्रीखंड बसंतहि दूषन मृषा लगावै ।

सार - रहित हत - भाग्य सुरभि, पल्लव सो कहु किमि पावै ॥४॥

सब प्रकार मैं कठिन, मृदुल हरि, दृढ़ बिचार जिय मोरे ।

तुलसिदास प्रभु मोह - सृंखला, छुटिहि तुम्हारे छोरे ॥५॥

भावार्थः- हे माधव ! संसारमें मेरे समान, सब प्रकारसे साधनहीन, पापी, अति दीन और विषय - भोगोंमें डूबा हुआ दुसरा कोई नहीं है ॥१॥

और तुम्हारे समान, बिना ही कारण कृपा करनेवाला, दीन - दुःखियोंके हितार्थ सब कुछ त्याग करनेवाला स्वामी कोई दूसरा नहीं है । भाव यह है कि दीनोंके दुःख दूर करनेके लिये ही तुम वैकुण्ठ या सच्चिदानन्दघनरुप छोड़कर धराधाममें मानवरुपमें अवतीर्ण होते हो, इससे अधिक त्याग और क्या होगा ? इतनेपर भी मैं दुःख और शोकसे व्याकुल हो रहा हूँ । हे कृपालो ! किस कारण तुमको मुझपर दया नहीं आती ? ॥२॥

मैं यह मानता हूँ कि इसमें तुम्हारा कुछ भी दोष नहीं है, सब मेरा ही अपराध है । क्योंकि तुमने मुझे जो ज्ञानका भण्डार यह मनुष्य - शरीर दिया, उसे पाकर भी मैने तुमसरीखे प्रभुको आजतक नहीं पहचाना ॥३॥

बाँस चन्दनको और करील वसन्तको वृथा ही दोष देते हैं । असलमें दोनों हतभाग्य हैं । बाँसमें सार ही नहीं हैं, तब बेचारा चन्दन उसमें सुगन्ध कहाँसे भर दे ? इसी प्रकार करीलमें पत्ते नहीं होते फिर वसन्त उसे कैसे हरा - भरा कर देगा ? ( वैसे ही मैं विवेकहीन और भक्तिशून्य कैसे तुमपर दोष लगा सकता हूँ ? ) ॥४॥

हे हरे ! मैं सब प्रकार कठोर हूँ, पर तुम तो कोमल स्वभाववाले हो; मैंने अपने मनमें यह निश्चयरुपसे विचार कर लिया है कि हे प्रभो ! इस तुलसीदासकी मोहरुपी बेड़ी तुम्हारे ही छुड़ानेसे छूट सकेगी, अन्यथा नहीं ॥५॥

N/A

References : N/A
Last Updated : March 22, 2010

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP