हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
विनयावली ४७

विनय पत्रिका - विनयावली ४७

विनय पत्रिकामे, भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


हे हरि ! कवन दोष तोहिं दीजै ।

जेहि उपाय सपनेहुँ दुरलभ गति, सोइ निसि - बासर कीजै ॥१॥

जानत अर्थ अनर्थ - रुप, तमकूप परब यहि लागे ।

तदपि न तजत स्वान अज खर ज्यों, फिरत बिषय अनुरागे ॥२॥

भूत - द्रोह कृत मोह - बस्य हित आपन मैं न बिचारो ।

मद - मत्सर - अभिमान ग्यान - रिपु, इन महँ रहनि अपारो ॥३॥

बेद - पुरान सुनत समुझत रघुनाथ सकल जगब्यापी ।

बेधत नहिं श्रीखंड बेनु इव, सारहीन मन पापी ॥४॥

मैं अपराध - सिंधु करुनाकर ! जानत अंतरजामी ।

तुलसिदास भव - ब्याल - ग्रसित तव सरन उरग - रिपु - गामी ॥५॥

भावार्थः-हे हरे ! तुम्हें क्या दोष दूँ ? ( क्योंकि दोष तो सब मेरा ही है ) जिन उपायोंसे स्वप्नमें भी मोक्ष मिलना दुर्लभ है, मैं दिन - रात वही किया करता हूँ ॥१॥

जानता हूँ कि इन्द्रियोंके भोग सर्वथा अनर्थरुप हैं, इनमें फँसकर अज्ञानरुपी अँधेरे कुएँमें गिरना होगा, फिर भी मैं विषयोंमें आसक्त होकर कुत्ते, बकरे और गधेकी भाँति इन्हीके पीछे भटकता हूँ ॥२॥

अज्ञानवश जीवोंके साथ द्रोह करता हूँ और अपना हित नहीं सोचता । मद, ईर्ष्या, अहंकार आदि जो ज्ञानके शत्रु हैं, उन्हींमें मैं सदा रचा - बचा रहता हूँ ! ( बताइये मुझ - सरीखा नीच और कौन होगा ? ) ॥३॥

वेदों और पुरणोंमें सुनता हूँ तथा समझता हूँ कि श्रीरामजी ही समस्त संसारमें रम रहे हैं, परन्तु मेरे विवेकहीन पापी मनमें यह बात वैसे ही नहीं समाती, जैसे चन्दनकी सुगन्ध बिना गूदेके साररहित बाँसमें नहीं जाती ॥४॥

हे करुणाकी खानि ! मैं तो अपार अपराधोंका समुद्र हूँ - तुम अन्तर्यामी सब कुछ जानते हो । अतएव हे गरुड़गामी ! संसाररुपी सर्पसे डँसा हुआ यह तुलसीदास तुम्हारी शरणमें पड़ा है । ( इसे बचाओ, यह संसाररुपी साँप तुम्हारे वाहन गरुड़को देखते ही भयसे भाग जायगा, तुम एक बार इधर आओ तो सही ) ॥५॥

N/A

References : N/A
Last Updated : March 22, 2010

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP