नन्दजी वसुदेवजीके वचनको सुनकर व्रजको लौट रहे थे । मार्गमें जिसने अपने शरीरके भारसे समस्त वृक्षोंको छिन्न -भिन्न कर दिया था , ऐसे किसी अद्भुत पदार्थको देखकर भयभीत -चित्त हो गये और आपकी शरणमें गये ॥१॥
तदनन्तर गोपियोंके मुखसे पूतनाके वृत्तान्तको सुनकर सभी गोपोंने भय और विस्मयसे सहसा अपने नेत्र बंद कर लिये । फिर उन्होंने आपके द्वारा गिराये उस भयंकर पिशाच -शरीरको फरसोंसे टुकड़े -टुकड़े करके दूर ले जाकर उसका दाहसंस्कार किया ॥२॥
आपके द्वारा पान किये जानेके कारण जिसका स्तन पवित्र हो गया था , उसके उस शरीरसे उत्तम सुगन्धयुक्त धूम निकलने लगा , जो आकाशमें बहुत ऊँचेतक उठा हुआ था और ऐसी शङ्का उत्पन्न कर रहा था कि क्या यह अगुरुका धुआँ है अथवा यह चन्दन या गुग्गुलका धुआँ तो नहीं है ? ॥३॥
‘ मेरे अङ्ग - सङ्गका फल दूर - जन्मान्तरमें नहीं प्राप्त होता , बल्कि तत्काल ही क्षणभरमें प्राप्त हो जाता है । वह आपलोगोंको भी प्राप्त होगा । ’ गोपालकोसे मानो यों कहते हुए आपने पूतनाके शरीरमें सुगन्धका विस्तार किया था ॥४॥
‘ आश्र्चर्य है कि इस राक्षसीने कुमारको मार नहीं डाला इस भयको वसुदेवजीने पहले ही बतला दिया था —— यह और भी आश्र्चर्यजनक है ’—— इस प्रकार गोपसमुदाय वसुदेवजीकी प्रशंसा करता हुआ आपके मुखावलोकनके आनन्दमें निमग्न हो गया ॥५॥
अयि वासुदेव ! आपके निवास करनेसे जिसमें प्रतिदिन लक्ष्मीकी वृद्धि हो रही थी , सैकड़ों मङ्गल -कार्य बिना किसी क्षति या बाधाके होते रहते थे तथा जो घनीभूत हर्षसे परिपूर्ण था , ऐसा यह व्रज चारों ओरसे शोभा पाने लगा ॥६॥
घरोंमें युवतियॉं आपके सुन्दर रूप तथा हासकी परस्पर कथाएँ कहती हुई उलझी रहती थीं । गृहकार्य समाप्त हो जानेपर वे प्रतिदिन आपका दर्शन करने आती थीं और आपको निहारकर अत्यन्त आनन्दित होती थीं ॥७॥
कोई कहती थी , ‘अहो ! लाला मेरी ओर टकटकी लगाकर देख रहा हैं । कोई कहती थी , बच्चेने मुझे देखकर मन्द -मन्द मुसकराया है । कोई हाथ पसारकर ‘आओ , मेरे पास आओ ’——यों कहती िी । ईश ! गोपवधुएँ आपके प्रति क्या -क्या चेष्टा नक्वहीं करती थीं ? अर्थात् वे आपको गोदमें लेना , आलिङ्गन करना , चूमना और लाड़ लड़ाना आदि सब कुछ करती थीं ॥८॥
जब आपके शरीर -स्पर्शके कुतूहलसे भरी हुई गोपिकाएँ आपको परस्पर एकके हाथसे दूसरीके हाथमें देती थीं , उस समय आप लाल कमलोंकी मालापर मँडराते हुए मधुलोभी भ्रमरकी समानताको प्रकट करने लगे थे ॥९॥
जिस समय यशोदा आपको गोदमें लेकर स्तन पिलाती हुई आपके मुखकी ओर निहारकर हँसती थीं , उस समय उन्हें वात्सल्य -स्नेहकी कौन -सी दशा नहीं प्राप्त होती थी अर्थात् स्तम्भ , स्वेद , रोमाञ्च आदि सभी अवस्थाएँ क्रमशः उनके अङ्गोंमें प्रकट होने लगीं । हरे ! ऐसे भक्तवत्सल आप मुझे इस रोगसे बचाइये ॥१०॥