आज भी सुंदरता के स्वप्न
ह्रदय में भरते मधु गुंजार,
वर्ग कवियों ने जिनको गूँथ
रचा भू स्वर्ग, स्वर्ण संसार !
आज भी आदर्शो के सौध
मुग्ध करते जन मन अनजान,
देश देशों के कालि दास
गा चुके जिनके गौरव गान !
मुहम्मद, ईसा, मूसा, बुद्ध
केन्द्र संस्कृतियों के, श्री राम,
ह्रदय में श्रद्धा, संभ्रम, भक्ति
जगाते, विकसित व्यक्ति ललाम !
धर्म, बहु दर्शन, नीति, चरित्र
सूक्ष्म चिर का गाते इतिहास,
व्यवस्थाएँ, संस्थाएँ, तंत्र
बाँधते मन बन स्वर्णिम पाश !
आज पर, जग जीवन का चक्र
दिशा गति बदल चुका अनिवार,
सिन्धु में जन युग के उद्दाम
उठ रहा नव्य शक्ति का ज्वार !
आज मानव जीवन का सत्य
धर रहा नए रूप आकार,
आज युग का गुण है- जन रूप,
रुप-जन संस्कृति के आधार !
स्थूल, जन आदर्शों की सृष्टि
कर रई नव संस्कृति निर्माण,
स्थूल-युग का शिव, सुंदर, सत्य,
स्थूल ही सूक्ष्म आज, जन-प्राण !