हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|गीत और कविता|सुमित्रानंदन पंत|ग्राम्या|
सौन्दर्य कला

सुमित्रानंदन पंत - सौन्दर्य कला

ग्रामीण लोगोंके प्रति बौद्धिक सहानुभूती से ओतप्रोत कविताये इस संग्रह मे लिखी गयी है। ग्रामों की वर्तमान दशा प्रतिक्रियात्मक साहित्य को जन्म देती है।


नव वसंत की रूप राशि का ऋतु उत्सव यह उपवन,

सोच रहा हूँ, जन जग से क्या सचमुच लगता शोभन !

या यह केवल प्रतिक्रिया, जो वर्गो के संस्कृत जन

मन में जागृत करते, कुसुमित अंग, कंटकावृत मन !

रंग रंग के खिले फ्लाँक्स, वरवीना, छपे डियांथस,

नत दृग ऐटिह्लिनम, तितली सी पेंजी, पापी सालस;

हँसमुख कैडीटफ्ट, रेशमी चटकीले नैशटरशम,

खिली स्वीट पी, - एवंडस, फिल बास्केट औ ब्लू बैंटम ।

दुहरे कार्नेशस, स्वीट सुलतान सहज रोमांचित,

ऊँचे हाँली हाँक, लार्कस्पर पुष्प स्तंभ से शोभित ।

फूले बहु मखमली, रेशमी, मृदुल गुलाबी के दल,

धवल मिसेज एंड्र कार्नेगी ब्रिटिश क्वीन हिम उज्वल ।

जोसेफ हिल, सनबर्स्ट पीत, स्वर्णिम लेडी हेलिंडन,

ग्रेंड मुगल, रिचमंड, विकच ब्लैक प्रिंस नील लोहित तन ।

फेग्ररी क्वीन, मारगेरेट मृदु वीलियम शीन चिर पाटल,

बटन रोज बहु लाल, ताम्र माखनी रंग के कोमल ।

विविध आयताकार, वर्ग षट्‌कोण क्यारियाँ सुषमित,

वर्तुल, अंडाकृति, नव रुचि से कटी छँटी, दूर्वावृत ।

चित्रित-से उपवन में शत रंगो में आतप-छाया,

सुरभि श्वसित मारुत, पुलकित कुसुमों की कंपित काया ।

नव वसंत की श्री शोभा का दर्पण सा यह उपवन,

सोच रहा हूँ, क्या विवर्ण जन जग से लगता शोभन !

इस मटमैली पृथ्वी ने सतरंगी रवि किरणों से

खींच लिए किस माया बल से सब रँग आभरणों-से !

युग युग से किन सूक्ष्म बीज कोषों से विकसित होकर

राशि राशि ये रूप रंग भू पर हो रहे निछावर !

जीवन ये भर सके नही मृन्मय तन में धरती के,

सुंदरता के सब प्रयोग लग रहे प्रकृति के फीके !

जग विकास क्रम में सुंदरता कब की हुई पराजित,

तितली, पक्षी, पुष्प वर्ग इसके प्रमाण है जीवित ।

ह्रदय नही इस सुंदरता के, भावोन्मेष न मन में,

अंगो का उल्लास न चिर रहता, कुम्हलाता क्षण में !

हुआ सृष्टि में बद्ध ह्रदय जीवों का तभी पदार्पण,

जड़ सुंदरता को निसर्ग कर सका न आत्म समर्पण,

मानव उर में भर ममत्व जीवों के जीवन के प्रति

चिर विकास प्रिय प्रकृति देखती तब से मानव परिणीत ।

आज मानवी संस्कृतियाँ है वर्ग चयन से पीड़ित,

पुष्प पक्षियों सी वे अपने ही विकास में सीमित ।

इस विशाल जन जीवन के जग से हो जाति विभाजित

व्यापक मनुष्यत्व से वे सब आज हो रही वंचित !

ह्रदय हीन, अस्तित्व मुग्ध ये वर्गो के जन निश्‍चित,

वेश वसन भूषित बहु पुष्प-वनस्पतियों-से शोभित !

हुआ कभी सौन्दर्य कला युग अंत प्रकृति जीवन में,

मानव जग से जाने को वह अब युग परिवर्तन में ।

ह्रदय, प्रेम के पूर्ण ह्रदय से निखिल प्रकृति जग शासित,

जीव प्रेम के सन्मुख रे जीवन सौन्दर्य पराजित !

नव वसंत की वर्ग कला का दर्शन गृह यह उपवन,

सोच रहा हूँ विश्री जन जग से लगता क्या शोभन !

N/A

References :

कवी - श्री सुमित्रानंदन पंत

फरवरी' ४०

Last Updated : October 11, 2012

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP