हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|भजनामृत|विविध|
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा...

विविध - तेरा रामजी करेंगे बेड़ा...

’विविध’ शीर्षकके द्वारा संतोंके अन्यान्य भावोंकी झलक दिखलानेवाली वाणीको प्रस्तुत किया है ।


तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदास मन काहे को करे ।

नैया तू कर दे प्रभुके हवाले, लहर-लहर हरि आप सँभाले

हरि आप ही उतारे तेरा भार, उदास मन ॥१॥

ये काबूमें मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के ।

बाजी जीत लेवो चाहे तुम हार, उदास मन ॥२॥

गर निर्दोष तुझे क्या डर है, पग पग पर साथी ईश्वर है ।

जरा भावना से कीजिये पुकार, उदास मन ॥३॥

सहज किनारा मिल जायेगा, परम सहारा मिल जायेगा ।

डोरी सौंप दे उसी के सब हाथ, उदास मन ॥४॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 22, 2014

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP