Dictionaries | References

लोपामुद्रा

   { lopāmudrā }
Script: Devanagari

लोपामुद्रा

Puranic Encyclopaedia  | English  English |   | 
LOPĀMUDRĀ   wife of agastya. (For details see under agastya).

लोपामुद्रा

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 noun  महर्षि अगस्त्य की पत्नी जिन्होंने कई मंत्रों की रचना भी की थीं   Ex. दृढ़स्यु लोपामुद्रा के गर्भ से उत्पन्न हुए थे ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
kokलोपामुद्रा
marलोपामुद्रा
urdلوپامدرا , ودربھجا

लोपामुद्रा

लोपामुद्रा n.  अगस्त्य ऋषि की पत्नी, जो विदर्भ राजा की कन्या थी । एक वैदिक मंत्रद्रष्टी के नाते लोपामुद्रा का निर्देश ऋग्वेद में प्राप्त है [ऋ. १.१७९.४] ;[वृहद्दे. ४.५७]
लोपामुद्रा n.  महाभारत में इसे वैदर्भ राजा की कन्या कहा गया है, एवं दो स्थान पर इसके पिता का नाम विदर्भराज निमि दिया गया है । पार्गिटर के अनुसार, विदर्भराजवंश में निमि नामक कोई भी राजाथा, एवं लोपामुद्रा के पिता का नाम निमिहो कर भीम था, जो विदर्भदेश के क्रथ राजा का पुत्र था [पार्गि. १६८]विदर्भराज की कन्या होने के कारण, इसे वैदर्भी नामान्तर प्राप्त था । इसके जन्म के संबंध में एक कल्पनारम्य कथा महाभारत में प्राप्त हैं । अपने पितरों को मुक्ति प्रदान करने के लिए, अगस्त्य ऋषि के मन में एक बार विवाह करने की इच्छा उत्पन्न हुई । किन्तु उसके योग्यता की कोई भी कन्या उसे इस संसार में नजरआईफिर अपनी पत्नी वनाने के लिए, उसने अपने तपोवल से एक सुंदर कन्या का निर्माण किया, एवं पुत्र के लिए तपस्या करनेवाले विदर्भराज के हाथ में उसे दे दियायहीं कन्या लोपामुद्रा नाम से प्रसिद्ध हुई ।
लोपामुद्रा n.  धीरे धीरे यह युवावस्था में प्रविष्ट हुई । सौ दासियाँ एवं सौ कन्याएँ इसकी सेवा में रहने लगी । अपने शील एवं सदाचार से यह अपने पिता एवं स्वजनों को संतुष्ट रखती थी । एक दिन महर्षि अगस्त्य विदर्भराज के पास आये, एवं उसने लोपामुद्रा से विवाह करने का अपना निश्वय प्रकट किया । राजा इसका विवाह अगस्त्य जैसे तपस्वी के साथ नहीं करना चाहता था, किंतु महर्षि के शाप के डर से वह उसे इन्कार भी नही कर सकता था । अपने माता पिता को संकट में पडा देख, लोपामुद्रा ने अपने पिता से कहा, ‘आप मुझे महर्षि के सेवा में दे कर अपनी रक्षा करे’ । तब इसके पिता ने इसका विवाह अगस्त्य ऋषि के साथ करा दियाविवाह के पश्रात् इसने अगस्त्य ऋषि की आज्ञा से अपने राजवस्त्र एवं आभूषण उतार दियें, एवं वल्कल एवं मृगचर्म धारण कियें । पश्चात् अगस्त्य इसे ले कर गंगाद्वार गया, एवं घोर तपस्या में संलग्न हुआ । यह पति के समान ही व्रत एवं आचार का पालन करने लगी, एवं तप करनेवाले अगस्त्य की सेवा कर इसने उसे प्रसन्न किया ।
लोपामुद्रा n.  पक्षात इसका सूपयौवन, पवित्रता एवं इंद्रियनिग्रह से प्रसन्न हो कर, अगत्स्य ऋषि ने इससे संभोग करने की इच्छा प्रकट कीतब इसने अगत्स्य से कहा, ‘इस तापसी वेष में एवं तपस्वी के पर्णशाला में नहीं, बल्कि मेरे पिता जैसे राजमहल में मैं आपसे समागम करना चाहती हूँ’। फिर अगत्स्य ने अपने तप:सामर्थ्य से इल्वल से विपुल संपत्ति ला कर इसे प्रदान की, एवं इसकी इच्छा के अनुसार, हजारों को जीतनेवाला एवं महान् पराक्रमी पुत्र इसे प्रदान किया । इस पुत्र का गर्भ सात वर्षों तक इसकें पेट में पलता रहा, एवं सात वर्ष बिताने पर वह अपनी माता के अंदर से वाहर निकला । अगत्स्य से उत्पन्न इसके पुत्र का नाम द्दढस्पु अथवा इध्मवाह था [म. व. ९४-९७]काशी के सुविख्यात राजा प्रतर्दन का पौत्र अलर्क को लोपामुद्रा के द्वारा विपुल धनसंपत्ति एवं राज्यश्री प्राप्त होने की कथा पुराणों में प्राप्त है [वायु. ९२.६७] ;[ब्रह्म.११.५३.]आनंद रामायण के अनुसार इसके पास एकअक्षय थाली’ थी, जिससे अपरिमित अन्न की प्राप्ति होती थी [आ. रा.विवाह.५]
लोपामुद्रा n.  अगस्त्य ऋषि का सर्वाधिक संबंध दक्षिण भारत से था, जिसको पुष्टि देनेवाली लोपामुद्रा की एक जन्मकथा भागवत में प्राप्त है । इस कथा में इसका निर्देश कृष्णेक्षणा नाम से किया गया है, एवं इसे मलयध्वज नामक पाण्डय राजा की कन्या कहा गया है । यहाँ इसकी माता का नाम वैदर्भी दिया गया है, एवं इसके सात भाईयों को द्रविड देश के राजा कहा गया है । अगस्त्य ऋषि से इसे द्दढच्युत नामक पुत्र उत्पन्न हुआ, जिसके पुत्र का नाम इध्मवाहन था [भा. ४.२८]

लोपामुद्रा

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani |   | 
 noun  जिणें खूबश्या मंत्रांची रचना लेगीत केल्ली अशी महर्शी अगस्त्याची बायल   Ex. दृढस्यू लोपामुद्राच्या गर्भांतल्यान जाल्लो
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
hinलोपामुद्रा
marलोपामुद्रा
urdلوپامدرا , ودربھجا

लोपामुद्रा

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi |   | 
 noun  महर्षी अगस्त्यची पत्नी ज्यांनी कित्येक मंत्राची रचनादेखील केली होती   Ex. दृढस्यु हे लोपामुद्राच्या पोटी जन्मले होते.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
hinलोपामुद्रा
kokलोपामुद्रा
urdلوپامدرا , ودربھجا

लोपामुद्रा

लोपामुद्रा

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 

लोपामुद्रा

Shabda-Sagara | Sanskrit  English |   | 
लोपामुद्रा  f.  (-द्रा) The wife of the saint agastya and daughter of the king of Vidarbha. it was for her that the saint went out to acquire riches and destroyed VĀTĀPI and ILVALA in the attempt.
   E. लोप losing, (reputation,) अमुद्रा sad, not happy.
ROOTS:
लोप अमुद्रा

लोपामुद्रा

संस्कृतम् (Sanskrit) WN | Sanskrit  Sanskrit |   | 

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP