सत्यजित् n. एक नाग, जो कश्यप एवं कद्रू के पुत्रों में से एक था ।
सत्यजित् II. n. उत्तम मन्वन्तर का इंद्र
[भा. ८.१.२४] ।
सत्यजित् III. n. एक यक्ष, जो कार्तिक माह के विष्णु के साथ भ्रमण करता है ।
सत्यजित् IV. n. एक यादव राजा, जो आनक एवं कंका का पुत्र था
[भा. ९.२४.४१] ।
सत्यजित् V. n. (सो. मगध. भविष्य.) एक राजा, जो सुनीथ राजा का पुत्र, एवं विश्र्वजित् राजा का पिता था । वायु एवं ब्रह्मांड में इसे सुनेत्र राजा का पुत्र कहा गया है
[भा. ९.२२.४९] ।
सत्यजित् VI. n. पांचाल देश के द्रुपद राजा का भाई, जो भारतीय युद्ध में द्रोण के द्वारा मारा गया
[म. आ. परि. १.७८-७९] ;
[द्रो. २०.१६] ।
सत्यजित् VII. n. मरुतों के द्वितीय गण में से एक
[वायु. ६७.१२४] ।