हिंदी सूची|व्रत|विशिष्ट व्रत|रोग हनन व्रत|
दद्रुहरव्रत

रोग हनन व्रत - दद्रुहरव्रत

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


दद्रुहरव्रत

( सूर्यारुण २९६ ) - गौ, ब्राह्मण और देवता आदिके स्थानमें, सर्वसाधारणके बैठने - उठनेके स्थानोंमें, नद, नदी, तालाब या किसी भी जलाशयमें अथवा पुण्य करनेके स्थान, मकान या तीर्थोमे मल - मूत्रादिका त्याग करनेसे ' दद्रु ' ( दाद ) रोग होता है । इसकी निवृत्तिके लिये सुवर्णमय चतुर्भुज शिवजी, द्विभुज पार्वतीजी और चाँदीका नन्दिकेश्वर ( नाँदिय ) तथा घण्टा बनवाकर वेदपाठी ब्राह्मणसे पूजन करावे और

' सर्वेश्वराय विद्महे शूलहस्ताय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ।'

अथवा ' त्र्यम्बकं यजामहे०' या ' ॐ नमः शिवाय ' के जप और इनके दशांश हवन करके दारिद्रयग्रस्त, धर्मज्ञ एवं परिवारयुक्त ब्राह्मणको उपर्युक्त शिव - पार्वती नाँदिया और घण्टाका अन्य सामग्रियोंसहित दान करे । दान देते समय यह प्रार्थना करे कि

' कैलाशवासी भगवानुमया सहितः परः । त्रिनेश्च हरो दद्रुरोगमाशु व्यपोहतु ॥'

इसके बाद दान लेनेवालेको विदा करे ।

N/A

References : N/A
Last Updated : January 16, 2012

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP