हिंदी सूची|व्रत|विशिष्ट व्रत|रोग हनन व्रत|
गुल्मोपशमनव्रत

रोग हनन व्रत - गुल्मोपशमनव्रत

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


गुल्मोपशमनव्रत

( अनुष्ठान - प्रकाश ) - गुरुके हितकर वाक्योंका अहितकर अर्थ करने अथवा मिथ्याहारविहारादिसे बिगड़े हुए वातादि दोष उदय होकर उदरके अंदर दोनों पसवाड़ोंमे और हदय, नाभि तथा वस्तिस्थानमें गुल्म उत्पन्न करते है । उसके निवारणके निमित्त फाल्गुनके व्रतपरिचयमें बतलाये हुए क्रमके अनुसार एक महीनेका ' पयोव्रत ' करे और ' वात आयातु १ भेषज०' इस मन्त्नके दस हजार जप और इसी मन्त्नसे घी और खीरका हवन करे । इससे अनिष्टकर गुल्मका कष्ट दूर हो जाता है ।

१. ॐ वात आयातु भेषज शंभूर्मयो भूनों हदे प्राण आयू षि तारिषत् । ( यजुः संहिता )

N/A

References : N/A
Last Updated : January 16, 2012

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP