जिसका जन्म देवतागणमें होता है वह सुन्दर, दानी, शीलवान्, मतिमान्, सरल स्वभाव, थोड भोजन करनेवाला, महाप्राज्ञ होता है ॥१॥
जिसका जन्म मनुष्यगणमें होता है वह मानी, धनी, विशालनेत्रोंवाला, लक्ष ( शतसहस्त्र ) वेधि, धन्वाका धारण करनेवाला, गौरवर्ण, पुरनिवासियोंका ग्राही होता है ॥२॥
राक्षसगणमें उत्पन्न हुआ मनुष्य मतवाला, भयंकर, सदा युद्धसे प्रीति करनेवाला दुश्शील, प्रमेहरोगवाला होता है ॥३॥ इति गणफलम् ॥