दिनमें जन्म लेनेवाला मनुष्य श्रेष्ठधर्मसे युक्त, बहुत पुत्रोंवाला, भोगी, स्त्रीसे युक्त, कामसे पीडित अंगवाला, उत्तम वस्त्र धारण करनेवाला, बुद्धिमान् और स्वरुपवान् होता है ॥१॥
थोडी बात करनेवाला, कामसे अधिक पीडित, क्षयरोगी, मलिन चित्तवाला, दुष्टात्मा और गुप्त पापी रात्रिमें जन्म लेनेसे मनुष्य होता है ॥२॥