जो मनुष्य रविवारमें जन्मता है वह अधिक पित्तप्रकृतिवाला, अतिचतुर, तेजस्वी, प्रेमी, दाता और दानमें बडा उत्साही होता है ॥१॥
सोमवारमें जन्म लेनेवाला मनुष्य बुद्धिमान, प्रियवाणी बोलनेवाला, शांतस्वभाववान् राजाके आश्रयसे जीविका करनेवाला, दुःख और सुखको समान माननेवाला, धनी होता है ॥२॥
भौमवारमें जन्म लेनेवाला मनुष्य कठोरबुद्धिवाला, जराअवस्थातक जीनेवाला और रणमें उत्साह रखनेवाला, महाबली, सेनाधीश और कुटुंबपालक होताहै ॥३॥
बुधवारमें जन्मनेवाला मनुष्य लेखनीसे जीविका चलानेवाला, सुन्दरवाणीवाला, पंडित, सुन्दरबुद्धिवाला रुप और धनसे युक्त होता है ॥४॥
गुरुवारमें जन्म लेनेवाला मनुष्य धन - विद्या तथा गुणको उपार्जन करनेवाला, संपूर्ण वस्तुओंका ज्ञाता, मनुष्योंसें माननीय और अध्यापक वा मन्त्री होता है ॥५॥
शुक्रवारमें जन्म लेनेवाला मनुष्य चंचलचित देवताओंको न माननेवाला, धन एवं क्रीडामें सदा लीन रहनेवाला, बुद्धिमान्, सुन्दर और वक्ता होता है ॥६॥
जिसका जन्म शनिवारमें होता है वह मनुष्य रुक्ष, अचलवक्ता, क्रूर, दुःखित चित्त, पराक्रमी, नीचदृष्टिवाला, ( ? ) बहुत केशोंसे युक्त और सदा वृद्धास्त्रीसे रति करनेवाला होता है ॥७॥