चार लाख बत्तीस हजार ४३२००० वर्ष कलियुगकी संख्या है । इसको क्रमसे पृथक् २ चार ( ४ ) तीन ( ३ ) दो ( २ ) से गुणा करदे तो कृतयुग, त्रेता और द्वापरके प्रमाणवर्ष होंगे ॥१॥
उदाहरण-- कलियुगके वर्षगण ४३२००० को ४ से गुणा तब १७२८००० सतरह लाख अट्ठाईस हजार वर्ष कृतयुगका मान हुआ, फिर वही कलिके वर्ष ४३२००० को तीन ३ से गुणा तब १२९६००० बारह लाख छानवे हजार वर्ष त्रेतायुगका मान हुआ । फिर ४३२००० को २ से गुणा तव ८६४००० आठ लाख चौंसठ हजार वर्ष द्वापरमान हुआ । इन चारोंको इकट्ठा करनेसे ४३२००० तेंतालीस लाख वीस हजार वर्ष महायुगमान हआ ।