Dictionaries | References क कालभीति { kālabhīti } Script: Devanagari Meaning Related Words कालभीति Puranic Encyclopaedia | English English Rate this meaning Thank you! 👍 KĀLABHĪTI A devotee of Śiva. As his father Māṁṭi performed penance for the sake of a son for a thousand years his wife conceived, but did not deliver. Māṁṭi asked the child in his mother's womb why he did not come out to which the latter replied that he did not come out as he feared the Asura called Kālamārga. (As the child feared Kālamārga it came to be called Kālabhīti). As advised by Śiva, Māṁṭi created in the child knowledge about dharma, renunciation etc. and thus made him conscious about higher knowledge. The child came out of the mother's womb. In due course of time Kālabhīti took to the worship of Śiva, who blessed him as follows: “Since you have outlived Kālamārga, in future you will become famous as Mahākāla.” [Skanda Purāṇa] . कालभीति प्राचीन चरित्रकोश | Hindi Hindi Rate this meaning Thank you! 👍 कालभीति n. एक शिवभक्त । गर्भ में ही यह कालमार्ग नामक असुर से डर रहा था, इस लिये इसका नाम कालभीति रखा गया । इसके पिता मांटी ने पुत्रप्राप्ति के हेतु से १०० वर्षों तक रुद्र का अनुष्ठान किया । तब मांटी की पत्नी गर्भवती हुई । चार वर्ष होने पर भी गर्भ बाहर नहीं आता था । तब मांटी ने गर्भ से इसका कारण पूछा । गर्भ ने उत्तर दिया, मुझे कालमार्ग का डर लग रहा है । अनंतर मांटी ने शिवजी को इस वृत्तान्त का कथन किया । शिवजी ने इसे धर्म, ज्ञान, वैराग्य आदि का बोध कराने को कहा । बोध प्राप्त होने पर गर्भ बाहर आया । आगे चल कर, इसका संस्कार होने पर कालभीतिक्षेत्र में इसने अनुष्ठान किया । यह स्वर्गसुख का उपभोग करने लगा । शिवजीने इसकी भक्ति देख प्रसन्न हो कर वर दिया, ‘तुम ने कालमार्ग पर विजय प्राप्त की, अतः तुम ‘महाकाल’ नाम से प्रख्यात हो जाओगे ।’ साथ ही उन्होंने आशीर्वाद दिया कि, तुम यहॉं करंधम को उपदेश दोगे । अनंतर मेरे प्रतिहारी नंदी बनोगे । [स्कंद १.२.४०] । Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP