Dictionaries | References

सारिपुत्र उपतिश्य

   
Script: Devanagari

सारिपुत्र उपतिश्य

सारिपुत्र उपतिश्य (सारिपुत्त) n.  गौतम बुद्ध का एक प्रमुख शिष्य । यह उपतिश्य ग्राम का रहनेवाला था, जिस कारण इसे यह उपाधि प्राप्त हुई थी । यह ब्राह्मणकुल में उत्पन्न हुआ था, एवं इसके मातापितरों के नाम क्रमशः रुपसारि एवं वगन्त थे । इसकी माता के नाम के कारण ही इसे सारीपुत्त नाम प्राप्त हुआ थासंस्कृत साहित्य में इसका निर्देश ‘ शालिपुत्र, ’ ‘ शारिसुतएवंशारद्वतीपुत्रनाम से भी प्राप्त हैं । इसके चण्ड, उपसेन एवं रेवत नामक तीन भाई थे, जो सारे बौद्ध धर्म के उपासक थे । बुद्ध का शिष्य होने के पहले इसने संजय नामक गुरु के पास विद्या प्राप्त की थी । गौतम बुद्ध ने इसे राजगृह में ‘ वेदान्तपरिग्रहसूत्र ’ का उपदेश दिया था, एवं यह अर्हत बन गयापश्चात् यह बुद्ध का सर्वश्रेष्ठ शिष्य बन गया, एवं स्वयं बुद्ध ने इसके ज्ञान एवं साधना के संबंध में प्रशंसा की थी [अंगुत्तर. १.२३] । इसी कारण इसे ‘ धम्मसेनापति ’ उपाधि प्राप्त हुई । बौद्धधर्म संघ का व्यवस्थापन का कार्य इस पर ही निर्भर थाइस प्रकार देवदत्त जब स्वतंत्र धर्मसांप्रदाय की स्थापना करनेवाला था, उस समय मध्यस्थता के लिए बुद्ध ने इसे भेजा थाइसकी मृत्यु बुद्ध के निर्वाण के पूर्व ही नालग्रामक नामक गाँव में हुई थी । इसकी मृत्यु से बुद्ध को अत्यधिक दुःख हुआ, किंतु मृत्यु की नित्यता ध्यान में ला कर बुद्ध ने अपना मन काबू में लाया

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP