Dictionaries | References

रंभा

   
Script: Devanagari

रंभा     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
noun  एक अप्सरा   Ex. रंभा का वर्णन पुराणों में मिलता है ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
रम्भा
Wordnet:
kasرَمبھا
kokरंभा
malരംഭ
marरंभा
oriରମ୍ଭା
panਰੰਭਾ
sanरम्भा
tamரம்பை
urdرمبھا
See : केला, केला

रंभा     

रंभा n.  एक सुविख्यात अप्सरा, जो कश्यप एवं प्राधा की कन्याओं में से एक थी [म. आ. ५९.४८] । यह कुवेरसभा में रहती थी । अर्जुन के जन्मोत्सव में, एवं अष्टावक्र के स्वागतसमारोह में इसने नृत्य किया था [म. आ. ११४.५१] ;[अनु. १९.४४] । इसने इंद्रसभा में भी अर्जुन के स्वागतार्थ नृत्य किया था [म. व. ४४.२९] । कुबेरपुत्र नलकूबर के साथ यह पत्नी के नाते से रहती थी । एक बार रावण ने इस संबंध में इसकी खिल्ली उडायी, जिस कारण क्रुद्ध हो कर नलकूबर ने रावण को शाप दिया, ‘तुझे न चाहनेबाली किसी स्त्री से अगर तू बलात्कार करेगा, तो तुझे प्राणों से हाथ धोना पडेगा’ । नलकूबर के इसी शाप के कारण राम के द्वारा रावण का वध हुआ [म. व. २६४.६८-६९] । विश्वामित्र के तपोभंग के लिए इन्द्र ने इसे उसके पास भेजा था । किन्तु विश्वामित्र ने इन्द्र के षङयंत्र को पहचान लिया, एवं क्रुद्ध हो कर इसे शाप दिया, ‘तुम हजारों वर्षो तक शिला बन कर रहोगी [म. अनु. ३.११] । वाल्मीकि रामायण के अनुसार, विश्वामित्र ने इसे ब्राह्मण के द्वारा उद्धार होने का उ:शाप भी प्रदान किया था । स्कंद में श्वेतमुनि के द्वारा इसका उद्धार होने की कथा प्राप्त है । एकबार श्वेतमुनि का एक राक्षसी से युद्ध हुआ । उस समय श्वेतमुनि के द्वारा छोडे गये ‘वायु अस्त्र’ के कारण वह राक्षसी एवं शिलाखंड बनी हुयी रंभा, दोनों भी आँधी में फँसकर ‘कपितीर्थ’ में जा गिरी । इस कारण रंभा एवं राक्षसी का रूप प्राप्त हुयी वारांगना दोनों भी मुक्त हो गयी [स्कंद. ३.१.३९] । महाभारत में अन्यत्र इसे तुंबक नामक गंधर्व की पत्नी कहा गया है [म. उ. १०.११.११२] । किन्तु वाल्मीकि रामायण में इससे संबंध रखने के कारण, तुंबरु को विराध नामक राक्षस का रूप प्राप्त होने की कथा प्राप्त है [वा. रा. अर. ४.१६-१९] । इससे प्रतीत होता है कि, तुंबरु इसका वास्तव पति नही था ।
रंभा II. n.  मयासुर की पत्नी, जिससे इसे निम्नलिखित छ:संतान उत्पन्न हुयी थी---मायाविन्, दुंदुभि, महिष, कालिका, अजकर्ण एवं मंदोदरी [ब्रह्मांड. ३.६.२८-२९]

रंभा     

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani
noun  एक अप्सरा   Ex. रंभाचें वर्णन पुराणांत मेळटा
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
kasرَمبھا
malരംഭ
marरंभा
oriରମ୍ଭା
panਰੰਭਾ
sanरम्भा
tamரம்பை
urdرمبھا

रंभा     

A dictionary, Marathi and English | Marathi  English
A courtesan of स्वर्ग or Indra's paradise. 2 The Plantain. 3 An instrument for rubbing or rooting up grass.

रंभा     

Aryabhushan School Dictionary | Marathi  English
 f  A courtezan of स्वर्ग. The Plantain.

रंभा     

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi
noun  देवलोकात असलेल्या अप्सरांतील एक मुख्य अप्सरा   Ex. रंभा ही नलकुबेराची बायको होती.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
kasرَمبھا
kokरंभा
malരംഭ
oriରମ୍ଭା
panਰੰਭਾ
sanरम्भा
tamரம்பை
urdرمبھا

रंभा     

 पु. ( चांभारी ) कातडें कापण्याचें एक हत्यार . हें रापीहून वेगळें असतें . - स्त्री . गवत काढण्याचें खुरपें .
 स्त्री. 
०पुतळी  स्त्री. खुरपें .
कदलीवृक्ष ; केळ . जाणिजे योगपीठीचा भैरवु । काय हा आरंभ रंभेचा गौरवु । - ज्ञा ६ . ४६२ . जैसी रंभा ताडिली । शुंडादंडें वारणें - ह २ . १३४ .
स्वर्गांतील सुंदर स्त्री ; एक अप्सरा ; देवांगना . नाना रंभेचेनिही रुपें । शुकीं नुठिजेचि कंदर्पे । - ज्ञा १६ . १२७ .
वेश्या .
( उप . ) स्थूल , कुरुप व अव्यवस्थित वस्त्राची , पिंजारलेल्या केसांची बाई , विशेषतः मुलगी . [ सं . ]
०तृतीया  स्त्री. 
मार्गशीर्ष शुद्ध तृतीया .
या तिथीचें व्रतविशेष .
०नंदन   पुत्र - पु . कापूर . अग्नीस विझवावया रंभानंदन । आवेशेंकरुन लोटला । - रावि १५ . १७६ .

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP