हिरण्यनाभ n. हिरण्यनाभ कौथुमि नामक आचार्य का नाम (कौथुमि देखिये) ।
हिरण्यनाभ (कौसल्य) n. कोसल देश का एक राजा, जिसके पुरोहित का नाम आठनार था
[सां. श्रौ. १६.९.१३] । प्रश्र्नोपनिषद में भी इसका निर्देश प्राप्त है । यह स्वयं सामवेदी श्रुतर्षि, एवं योगाचार्य था । इसके पुत्र का नाम पुष्प था ।
हिरण्यनाभ (कौसल्य) n. भागवत के अनुसार यह विधृति राजा का, एवं विष्णु तथा वायु के अनुसार यह व्यास की परंपरा में से सुकर्मन् नामक आचार्य का शिष्य था, एवं इसके शिष्य का नाम कृत था । इसने सामवेद की १०५ संहिसाएँ बना कर उन्हें अपने विभिन्न शिष्यों में बाँट दी थी
[वायु. ८८.२०७] । यह स्वयं योगाचार्य भी था, एवं योगविषय में पौष्यंजि नामक आचार्य का शिष्य, एवं याज्ञवल्क्य नामक आचार्य का गुरु था ।