Dictionaries | References

चंद्रशर्मन्

   
Script: Devanagari

चंद्रशर्मन्

चंद्रशर्मन् n.  मायापुरी का अग्निगोत्रज ब्राह्मणयज देवशर्मन् का शिष्य थादेवशर्मन् की कन्या गुणवती इसकी पत्नी थी । एक बार देवशर्मन् तथ यह अरण्य में दर्भ समिधा लाने के लिये गये । एक राक्षस ने इन दोनों के प्राण लिये । अत्यंत धार्मिक होने के कारण यह वैकुंठ गया । यह कृष्ण के समय अक्रूर नाम से प्रसिद्ध हुआ [पद्म. कु. ८८-८९]
चंद्रशर्मन् II. n.  सूर्यवंश का एक राजा । यह कुरुक्षेत्र में रहता थाएक बार सूर्यग्रहण के समय, तुलापुरुषदान देने की इछा से, इसने एक ब्राह्मण को बुलाया । परंतु वह निंद्य दान होने के कारण, तुलापुरुषदान करते ही उस में से एक चंडालयुग्म उत्पन्न हुआ । इसीमें बाह्मण ने गीता के नवम अध्याय का पाठ प्रारंभ किया थाअतः उसके प्रत्येक अक्षर से एकेक विष्णुदूत उत्पन्न हो कर, उन्होनें इस चांडालयुग्म को भगा दियावह चंडालयुग्म मनुष्यवेषधारों पाप एवं निंदा थे [पद्म. उ. १८३]
चंद्रशर्मन् III. n.  मागध देश का ब्राह्मण । इसने गुरुहत्या की थी । विदुर के साथ कलिंजर पर्वत जाने पर उसे एक सिद्ध मिला । उसके उपदेश से इसने सोमवती अमावास्या के दिन, पुष्करतीर्थ में स्नान किया तथा यह शुद्ध हुआ [पद्म. भो. ९१-९२]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP