केकय n. एक राजा । इसे एक बार अरण्य में एक राक्षस ने पकड लिया । इसने राज्य में लोग कैसे धार्मिक हैं, यह बताया तथा कहा कि, इसी कारण मुझे राक्षसों का भय नहीं लगता । इसे राक्षस ने छोड कर घर जाने को कहा
[म.शां ७.८] ; अश्वपति कैकेय देखिये
केकय (गणराज्य) n. (सिकंदर आक्रमणकालीन - उत्तर पश्चिम भारतीय लोकसमूह एवं गणराज्य)
उत्तरीपश्चिम भारत का एक जनपद, जो वितस्ता (जेहलम) नदी के पूर्वभाग में बसा हुआ था । सिकंदर के आक्रमणकाल में इस देश के राजा का नाम पोरस था, जिसने सिकंदर का अत्यंत कडा प्रतिकार किया । किन्तु अंत में सिकंदर के हाथों परास्त हो कर, उसे सिकंदर की अधीनता स्वीकार करनी पडी (सिकंदर देखिये) ।
केकय II. n. (सो. अनु.) शिबिराजा के पॉंच पुत्रों में चौथा ।
केकय III. n. भारतीययुद्ध में पांडव पक्ष का राजा
[म.उ.१६८.१३] ।
केकय IV. n. एक सूताधिप । इसे मालवी नामक स्त्री से कीचकादि पुत्र हुए । इसकी दूसरी पत्नी मालवी की बहन थी । उसकी कन्या सुदेष्णा, जो विराट की भार्या थी
[म.व.परि. १. क्र.१९ पंक्ति. २५-३२] ।
केकय V. n. इसकी कन्या सैरंध्री । वह मरुत्त की पत्नी थी
[मार्क १०८] ।
केकय VI. n. भारतीययुद्ध में दुर्योधन पक्ष का राजा
[म.उ. १९६.५] ।