विंद n. (सो. कुरु.) धृतराष्ट्र के सौ पुत्रों में से एक । भीम ने इसका वध किया
[म. द्रो. १०२.९८] ।
विंद II. n. एक केकय-राजकुमार, जो भारतीय युद्ध में कौरवपक्ष में शमिल था । सात्यकि ने इसका वध किया
[म. क. ९.६] ।
विंद III. n. अवंती देश का राजकुमार, जो जयसेन एवं वसुदेवभगिनी राजाधिदेवी के दो पुत्रों में से एक था । इसे अनुविंद नामककनिष्ठ भाई, एवं मित्रविंदा नामक एक बहन थी । आरंभ से ही यह दुर्योधन एवं जरासंध का पक्षपाती एवं मित्र था । अपनी बहन मित्रविंदा का विवाह भी यह दुर्योधन से ही करना चाहता था, किंतु उसने श्रीकृष्ण से प्रीतिविवाह कर लिया
[भा. १०.५८.३०-३१] । अपने दक्षिणदिग्विजय के समय, सहदेव ने इसे जीता था
[म. स. २८.१०] । भारतीय युद्ध के समय, यह एक अक्षौहिणी सेना के साथ कौरवपक्ष में शामिल हुआ था
[म. उ. १९.२४] । कौरवसेना में इसकी श्रेणी ‘रथी’ थी, एवं सेना के दस प्रधान अधिनायकों में से यह एक था
[म. भी. १६.३३-३५] । भारतीय युद्ध में पाण्डव पक्ष के निम्नलिखित योद्धाओं के साथ इसका युद्ध हुआ थाः- १. कुंतिभोज
[म. भी. ४३.६९] ; २. इरावत्
[म. भी. ७९.१२-२०] ; ३. धृष्टद्युम्न
[म. भी. ८२.३२-३६] ; ४. विराट
[म. द्रो. २४.२०-२१] । अंत में यह अर्जुन के द्वारा मारा गया
[म. द्रो. ७४.२५] ।