भानु n. विवस्वत् अथवा सूर्यदेवता का नामांतर
[म.आ.१.४०] ।
भानु II. n. एक देवगंधर्व. जो कश्यप एवं प्राधा (क्रोधा) का पुत्र था
[म.आ.५९.४६] ।
भानु III. n. श्रीकृष्ण को सत्यभामा से उत्पन्न एक महारथी पुत्र । मृत्य के पश्चात्, यह विश्वेदेवो में प्रविष्ट हो गया
[म.स्व.५.१३] ।
भानु IV. n. एक अग्नि, जो च्यवन आंगिरस ऋषि के अंश से उत्पन्न हुआ था । इसके पिता का ना पांचजन्य था
[म.व.२१०.९] । इसे ‘मनु’ एवं ‘बृहद्भानु’ नामांतर भी प्राप्त है
[म.व.२११.८-९] । इसे सोमकन्या बृहद्धासा एवं सुप्रजा नामक दो पत्नियॉं थी । इसे निम्नलिखित छः पुत्र थेः---बृहद्भासापुत्र-बल, मन्युमत एवं विष्णु (धृतिमत); सुप्रजापुत्र-आग्रयण, वैश्वदेव एवं स्तुभ
[म.व.२११.८] ।
भानु IX. n. स्वारोचिष मनु के पुत्रों में से एक ।
भानु V. n. एक राजा, जो कौरव एवं अर्जुन के दरम्यान हुए ‘गोग्रहण युद्ध’ देखने के लिए इंद्र के विमान में बैठ कर उपस्थित हुआ था
[म.वि.५१.१०] ।
भानु VI. n. दक्ष की एक कन्या, जो धर्म से ब्याही गयी थी । इसके पुत्र का नाम देवऋषभ था ।
भानु VII. n. एक यादव, जिसने प्रद्युम्न राजा से शस्त्रास्त्रविद्या प्राप्त की थी
[म.व.१८०.२७] । इसकी का नाम भानुमती था, जिसका विवाह पांडु राजा के पुत्र सहदेव से हुआ था
[म.स.२. परि.१.१३] ;
[ह.वं.२.२०.७६] ।
भानु VIII. n. (सू. इ. भविष्य.) एक राजा, जो भागवत के अनुसार, प्रतिव्योम राजा का पुत्र था । इसके पुत्र का नाम दिवाक अथवा दिवाकर था
[भा.९.१२] ।
भानु X. n. ०. उत्तम मन्वंतर का एक देवगण ।
भानु XI. n. १. सुतप देवों में से एक ।