बृहद्भानु n. एक देव, जो द्यु का पुत्र था
[म.आ.१.४०] ।
बृहद्भानु II. n. (सो. अनु.) एक अनुवंशीय राजा, जो भागवत के अनुसार पृथुलाक्ष का, एवं विष्णु एवं मस्त्य के अनुसार बृहत्कर्मन् का पुत्र था ।
बृहद्भानु III. n. (सो.पूरु.) एक पूरुवंशीय राजा, जो भागवत के अनुसार बृहदिषु का पुत्र था । विष्णु के अनुसार, इसे बृहद्वसु तथा वायु के अनुसार बृहद्विष्णु नामान्तर प्राप्त है ।
बृहद्भानु IV. n. श्रीकृष्ण एवं सत्यभामा के पुत्रों में से एक ।
बृहद्भानु V. n. इंद्रसावर्णि मन्वन्तर में उत्पन्न एक अवतार, जो सत्रायण एवं विताना का पुत्र था ।
बृहद्भानु VI. n. भानु नामक अग्नि का नामान्तर ।