मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष व्रत - नागपञ्चमी

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


नागपञ्चमी

( हेमाद्रि ) -

यद्यपि यह व्रत श्रावणमें ही प्रसिद्ध है; परंतु ( स्कन्दपुराणके )

' शुक्ला मार्गशिरे पुण्या श्रावणे या च पञ्चमी । स्त्रानदानैर्बहुफला नागलोकप्रदायिनी ॥ '

के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पञ्चमीको भी नागोंका पूजन और एकभुक्त व्रत करना फलदायक होता है ।

N/A

References : N/A
Last Updated : January 22, 2009

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP