कृच्छ्रचतुर्थी
( स्कन्दपुराण ) -
यह व्रत मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थीसे आरम्भ होकर प्रत्येक चतुर्थीको वर्षपर्यन्त करके फिर दूसरे, तीसरे और चौथे वर्षमें करनेसे चार वर्षमें पूर्ण होता है । विधि यह है कि पहले वर्षमें ( मार्गशीर्ष शुक्ल ४ को ) प्रातःस्त्रानके पश्चात् व्रतका नियम ग्रहण करके गणेशजीका यथाविधि पूजन करे । नैवेद्यमें लड्डू - तिलकुटा, जौका मँडका और सुहाली अर्पण करके
' त्वत्प्रसादेन देवेश व्रतं वर्षचतुष्टयम् । निर्विघ्रेन तु मे यातु प्रमाणं मूषकध्वज ॥'
' संसारार्णवदुस्तारं सर्वविघ्रसमाकुलम् । तस्माद् दीनं जगन्नाथ त्राहि मां गणनायक ॥'
से प्रार्थना करके एक बार परिमित भोजन करे । इस प्रकार प्रत्येक चतुर्थीको करता रहकर दूसरे वर्ष उसी मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थीको यथापूर्व नियम - ग्रहण, व्रत और पूजा करके नक्त ( रात्रिमें एक बार ) भोजन करे । इसी प्रकार प्रत्येक चतुर्थीको वर्षपर्यन्त करके तीसरे वर्ष फिर मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थीको व्रत - नियम और पूजा करके अयाचित ( बिना माँगे जो कुछ जितना मिले उसीका एक बार ) भोजन करे । इस प्रकार एक वर्षतक प्रत्येक चतुर्थीको व्रत करके चौथे वर्षमें उसी मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थीको नियम - ग्रहण, व्रत - संकल्प और पूजनादि करके निराहार उपवास करे । इस प्रकार वर्षपर्यन्त प्रत्येक चतुर्थीको व्रत करके चौथा वर्ष समाप्त होनेपर सफेद कमलपर ताँबेका कलश स्थापन करके सुवर्णके गणेशजीका पूजन करे । सवत्सा गौका दान करे, हवन करे और चौबीस सपत्नीक ब्राह्मणोंको भोजन करवाकर वस्त्राभूषणादि देकर स्वयं भोजन करे तो इस व्रतके करनेसे सब प्रकारके विघ्र दूर हो जाते हैं और सब प्रकारकी सम्पत्ति प्राप्त होती है ।