Dictionaries | References

संप्रति मौर्य

   
Script: Devanagari

संप्रति मौर्य

संप्रति मौर्य n.  मगध देश का एक राजा, जो अशोक राजा का पौत्र, एवं कुनाल का पुत्र थाइसे चंद्रगुप्त (द्वितींय) नामांतर भी प्राप्त था । इसका राज्य काल २१६ ई. पू. - २०७ ई. पू. माना जाता है । यह जैन धर्म का एक श्रेष्ठ पुरस्कता था, एवं बौद्ध धर्म के इतिहास में अशोक का जो महत्त्व है, वहीं महत्त्व इसे जैन धर्म के इतिहास में दिया जाता है । जैन धर्म के प्रचार के लिए इसने अनेकानेक धर्मोपदेशक गांधार कपिशा आदि देशों में भेज दिये थे । यही नहीं इसने अपने सैन्यदल के अनेक योद्धाओं को भिक्षुवेष में धर्मप्रचारार्थ भेजा था
संप्रति मौर्य n.  एक बार इसके राज्य में लगातार बारह वर्षों तक अकाल उत्पन्न हुआ । इस कारण, अपने गुरु भद्रबहु के साथ यह दक्षिण भारत में स्थित श्रवणबेलगोल नामक नगर में आयाभद्रबाहु के निर्वाण के पश्चात् इसने चंद्रगिरि पर्वत पर प्राणत्याग किया । इसकी मृत्यु के पश्चात् शालिशुक मगध देश के राज गद्दी पर बैठातिब्बती साहित्य में इसके उत्तराधिकारी का नाम वृषसेन दिया गया है, जो संभवतः इसके उस प्रदेश में स्थित राज्य का राजा बन गया होगा

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP