Dictionaries | References

आग्रेय

   { āgreya }
Script: Devanagari

आग्रेय

Puranic Encyclopaedia  | English  English |   | 

आग्रेय

आग्रेय (अगलस्सी, अगिरि, अगेसिनेई) (गणराज्य) n.  (सिकंदर आक्रमणकालीन - उत्तर पश्चिम भारतीय लोकसमूह एवं गणराज्य)
दक्षिण पंजाब का एक जनपद, जो शिबि जनपद के पूर्व भाग में स्थित था । यह देश आधुनिक झंग - मघियाना प्रदेश में बसा हुआ था । अपने देश वापस जाते समय शिबि जनपद के पश्चात् सिकंदर ने इन लोगों के साथ युद्ध किया थाइस आग्रेय गण का प्रवर्तक अग्रसेन था, एवं इनकी प्रधान नगरी का नाम ही अग्रोदक था, जो सतलज नदी के पूर्वदक्षिण में बसी हुई थी । सिकंदर के समय यह गण अत्यंत शक्तिशाली था, एवं ग्रीक लेखको के अनुसार इनकी जिस सेना ने सिकंदर के साथ युद्ध किया था, उसमें चालिस हजार पदाति, एवं तीन हजार अश्वारोंही सैनिक थे । इन लोगों को जीत कर सिकंदर ने मालव गण के लोगों को जीता था, जिससे प्रतीत होता है कि, ये दोनों गण एक दूसरे के पडोस में थे । महाभारत के कर्णदिग्विजय में भी इन दोनों गणों का एकत्र निर्देश प्राप्त है [म. व. परि. १.२४.६७]

आग्रेय

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
आग्रेय   v.l. for आग्नेय (N. of a people) q.v.

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP