सुवीर n. सोमवंशीय तोंडमान् राजा का नामांतर ।
सुवीर (शैब्य) n. (सो. अनु.) सौवीर देश का एक राजा, जो विष्णु, मत्स्य एवं भागवत के अनुसार शिबि राजा का पुत्र था । इसीके ही कारण इसके राज्य को ‘सौवीर’ नाम प्राप्त हुआ था ।
सुवीर II. n. एक राजा, जो सौवीरी नामक राजकन्या का पिता, एवं मरुत्त राजा का श्र्वशुर था
[मार्क. १२८] ।
सुवीर III. n. (सो. द्विमीढ.) द्विमीढवंशीय सुनीथ राजा का नामान्तर (सुनीथ ३. देखिये) ।
सुवीर IV. n. (सो. क्रोष्टु.) एक राजा, जो देवश्रवस् एवं कंसावती का ज्येष्ठ पुत्र था
[भा. ९.२४.४१] ।
सुवीर IX. n. एक गोप, जिसकी कन्या के रूप में सुवर्ण ऋषि ने जन्म लिया था (सुवर्ण ५. देखिये) ।
सुवीर V. n. (सू. इ.) एक राजा, जो द्युतिमत् राजा का पुत्र, एवं दुर्जय राजा का पिता था
[म. अनु. २.१०] । पौराणिक वंशावलियों में इसका नाम अप्राप्य है ।
सुवीर VI. n. एक क्षत्रियवंश, जिसमें अजबिंदु नामक एक कुलांगार राजा उत्पन्न हुआ था
[म. उ. ७२.१३] ।
सुवीर VII. n. एक राजा, जो क्रोधवश संज्ञक दैत्य के अंश से उत्पन्न हुआ था
[म. आ. ६१.५५] ।
सुवीर VIII. n. वाराणसी में रहनेवाला एक वणिक्, जिसकी पत्नी का नाम चित्रा था (चित्रा ४. देखिये) ।