Dictionaries | References

लक्ष्मणा-माद्री

   
Script: Devanagari

लक्ष्मणा-माद्री

लक्ष्मणा-माद्री n.  मद्र देश के वृहत्सेन राजा की कन्या, जो कृष्ण के पटरानियों में से एक थी [पद्म. सू.१३] इसे लक्षणा नामान्तर भी प्राप्त था [म. स परि. १. क्र २१. पंक्ति, १२५५-१२५६]
लक्ष्मणा-माद्री n.  द्रौपदीस्वयंवर के भाँति इसके स्वयंवर की भी रचना की गई थी । इसके स्वयंवर की शर्त थी कि, उपर टँगी मछली की छाया नीचे रखे जलपात्र में देख कर जो शरसंधान करेगा, उसीके साथ इसका विवाह होगालक्ष्मणा के स्वयंवर में श्रीकृष्ण के अतिरिक्त जरासंध, अंबष्ठा, शिशुपाल, भीम, दुर्योधन, कर्ण, अर्जुन आदि महाधनुर्धर उपस्थित थे । किन्तु उनमें से कोई भी वीर मत्स्यभेद में सफल न हुए । अर्जुन का बाण भी मत्स्यसंधान न कर सका, एवं मत्स्य को स्पर्श करता हुआ उपर से निकल गयाअन्त में मत्स्य का भेद कर, कृष्ण ने इसका हरण किया, एवं इसे अपनी आठ पटरानियों में एक स्थान दिया
लक्ष्मणा-माद्री n.  इसे निम्नलिखित दस पुत्र थे---प्रघोष, गात्रवत्, सिंह, बल, प्रबल, ऊर्ध्वग, महाशक्ति, सह, ओज एवं अपराजित [भा. १०.५८.५७, ६१.१५]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP