Dictionaries | References

रथवीति

   { rathavīti }
Script: Devanagari

रथवीति     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
RATHAVĪTI   A maharṣi. He lived in a hilly region very far away from the Himālayas. Once the maharṣi called Śyāvāśva invited Rathavīti to perform a homa at the yajña conducted by King Taranta, and when he came for the homa with his daughter the father of Śyāvā- śva asked him to marry his daughter to Śyāvāśva. Rathavīti not only refused, but also dismissed Śyāvāśva from the yājñic platform. At last Rathavīti married his daughter to Śyāvāśva at the request of King Taranta. [Ṛgveda, Sāyaṇabhāṣya] .

रथवीति     

रथवीति (दार्भ्य) n.  एक ऋषि, जो हिमालय के दूरस्थ पर्वतों में गायों से परिपूर्ण (गोंतीर अनु) प्रदेश मे रहता था [ऋ. ५.६१.१७.-१९] । एक वार अंधिगु श्यावाश्व नामक आचार्य ने, तरंत नामक राजा के यज्ञ में होमकर्म करने के लिए इसे आमंत्रित किया । उस समय यह अपनी कन्या को साथ ले कर यज्ञ करने गया । वहाँ श्यावाश्व के पिता अर्चनानस आत्रेय ने अपने वेदवेत्ता पुत्र के लिए इसके कन्या की माँग की । किन्तु इसने साफ इन्कार कर दिया, एवं श्यावाश्व को अपने यज्ञ से बाहर निकाल दिया । किन्तु अंत में तरन्त राजा के कहने पर इसने अपनी कन्या श्यावाश्व को दे दी [ऋ. सायणभाष्य ५.६१] । वृहद्देवता के अनुसार, तरन्त राजा को शशीयसी नामक पत्नी से एक पुत्र उत्पन्न हुआ था, जिसके लिए उसने रथवीति के कन्या की माँग की थी [वृहद्दे. ५.५०.८१] । आधुनिक विद्वानों के अनुसार रथवीति दार्भ्य एक आचार्य न हो कर एक राजा था. एवं श्यावाश्व इसका पुत्र था । श्यावाश्व ने अपने पिता एवं मरुतों की सहाय्यता से अपने लिए एक पत्नी प्राप्त की थी, जिसका निर्देश ऋग्वेद के उपर्युक्त सूक्त्त में प्राप्त है [ओल्डेनवर्ग: ऋग्वेद नोटेन. १.३५३-३५४]

रथवीति     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
रथ—वीति  m. (र॑थ-) m.N. of a man, [RV.]
ROOTS:
रथ वीति

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP