क्रोधवश n. कश्यप एवं क्रोधा वा क्रोधवशा के पुत्रों में ज्येष्ठ
[म.आ.५९.३१] । क्रोधा के सब पुत्रों का क्रोधवश सामान्य नाम है । इनके वंशजों का भी यही नाम था । इनके वंशजों में से कुछ लोगों को, कुबेर ने सौगंधिक नामक सरोवर के रक्षणार्थ नियुक्त किया था । इस सरोवर के कुछ सौंधिक नामक कमल लेने के लिये भीम आया । इन्होंने उसे कुबेर की अनुमति लिये बिना हाथ नहीं लगाने दिया । इस कारण भीम का इनसे युद्ध हुआ । भीम ने इसनें से बहुतों का वध किया
[म.व.१५१-१५२] क्रोधवश II. n. इंद्रजित का राक्षस अनुयायी । यह तथा इसके साथ कुछ राक्षस, वानरों से अदृश्य हो कर युद्ध कर रहे थे । तब अंतर्धानविद्यापटु विभीषण ने इसे प्रकट किया । वानरों ने इसे मार डाला ।
[म.व.२६९.४] ।
क्रोधवश III. n. महातल क असर्पविशेष । ये सब कद्रू के वंशज थे । ये गरुड से बहुत डरते थे । इसलिये क्कचित् तापद बनते थे
[भा.५.२४] ।