जिस बालकके जन्मसमय मेष, वृष, सिंह, मकर तथा तुला लग्न होय अर्थात् इन लग्नोमेंसे किसी लग्नमें होय तो वह पैदा होते ही रोता है और कुंभ तथा कन्या लग्न होय तो थोडा रोता है और शेष लग्न अर्थात् मिथुन, कर्क, वृश्चिक, न, मीन इनमेंसे कोई हो तो शब्दरहित अर्थात् बालक नहीं रोता है ॥१॥