Dictionaries | References

वेताल

   { vētālḥ, vetāla }
Script: Devanagari

वेताल     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
VETĀLA   An evil spirit. In the branch of fiction Fairy stories have a prominent place. Fairy stories had a good place in India from very early times. In several stories Vetālas (ghosts) have been introduced as characters. Though Vetālas have got a place in most of the stories, the Vetāla, who had turned to the path of salvation in ‘Jñānavāsiṣṭha’ and the narrator of twentyfive (Pañcaviṁśati) Vetāla stories of Kathāsaritsāgara are the most prominent among them.

वेताल     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
See : वैताल

वेताल     

वेताल n.  पिशाचों का एक समूह, जो रुद्रगणों में शामिल था । ये लोग युद्धभूमि में उपस्थित रह कर मानवी रक्त एवं मांस भक्षण करते थे [भा. २.१०.३९] । देवता मान कर इनकी पूजा की जाती थी, जहाँ सर्वत्र इन्हें शिव के उपासक ही माना जाता था [मत्स्य. २५९.२४]
वेताल II. n.  रुद्रशिव का एक पार्षद, जो उसके द्वारपाल का काम करता था । एक बार शिव एवं पार्वती क्रीडा कर रहे थे, उस समय क्रीडा के उन्मत्त वेश में पार्वती सहजवश द्वार पर आयी। उसे देख कर यह काममोहित हुआ, एवं उनका अनुनय करने लगा। इसका यह धाष्टर्य देख कर पार्वती अत्यंत क्रुद्ध हुई, एवं उसने इसे पृथ्वी पर मनुष्य बनने का शाप दिया। पार्वती के शाप के कारण, इसने ‘वेताल’ के रूप में पृथ्वी पर जन्म लिया। तदुपरांत अपने पार्षद के प्रति भक्तवत्सलता से प्रेरित हो कर, शिव एवं पार्वती भी महेश एवं शारदा नाम से पृथ्वी पर अवतीर्ण हुए [शिव. शत. १४]
वेताल II. n.  इस ग्रंथ में इसके भाई का नाम भैरव बताया गया है, एवं इन दोनों को चंद्रशेखर राजा एवं तारावती के पुत्र कहा गया है । अपने पूर्वजन्म में ये भृंगी एवं महाकाल नामक शिवदूत थे, जिन्हें पार्वती के शाप के कारण पृथ्वीलोक में जन्म प्राप्त हुआ था । इनके पिता चंद्रशेखर ने इन्हें राज्य न दे कर इनके अन्य तीन भाइयों को वह प्रदान किया। इस कारण ये अरण्य में तपस्या करने गये, एवं शिव की उपासना करने लगे। आगे चल कर वसिष्ठ की कृपा से, इन्हें संध्याचल पर्वत पर शिव का दर्शन हुआ, एवं कामाख्या देवी की उपासना से इन्हें शिवगणों का आधिपत्य भी प्राप्त हुआ। इनके वंश में उत्पन्न लोगों का ‘वेतालवंश’ भी कालिका पुराण में दिया गया है ।
वेताल II. n.  स्कंद की अनुचरी एक मातृका [म. श. ४५.१३]

वेताल     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
वेताल  m. m. (of doubtful derivation) a kind of demon, ghost, spirit, goblin, vampire (esp. one occupying a dead body), [Hariv.] ; [Kāv.] ; [Kathās.] &c.
N. of one of शिव's attendants, [KālikāP.]
of a teacher, [BhP.]
of a poet, [Cat.]
a door-keeper (?), [L.]

वेताल     

वेतालः [vētālḥ]   1 A kind of ghost, a goblin, vampire; particularly a ghost occupying a dead body; नाहमात्म- नाशाय वेतालोत्थापनं करिष्यामि 'I shall not raise a devil for my own destruction'; [Māl.5.23;] [Śi.2.6.]
A doorkeeper. -Comp.
-पञ्चविंशतिः, -तिका   a collection of 25 fables told by a Vetāla to king Vikramāditya.
-साधनम्   securing (the favour of) a Vetāla.

वेताल     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
वेताल  m.  (-लः)
1. A spirit, a goblin, especially one haunting cemeter- ies and animating dead bodies.
2. A door-keeper.
E. in the seventh case वे in air, and ताल habitation, fixation, from तल् to fix, aff. घञ् .
ROOTS:
वे ताल तल् घञ् .

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP