Dictionaries | References

सुमन्त

   
Script: Devanagari

सुमन्त

सुमन्त n.  एक आचार्य, जो व्यास की अथर्ववेद शिष्यपरंपरा में से एक शिष्य थाव्यास ने इसे महाभारत का भी कथन किया था [भवि. ब्राह्म. १.३०-३८] । यह जैमिनि नामक आचार्य का पुत्र, एवं सुत्वन (सुन्वन्) नामक आचार्य का पिता था । इसके शिष्यों में कबंध नामक आचार्य प्रमुख थायुधिष्ठिर की मयसभा में यह उपस्थित था । इसने शतानीक नामक अपने शिष्य कोभागवतएवंभविष्य पुराणकथन किया थाशरशय्या पर पड़े हुए भीष्म से मिलने यह उपस्थित हुआ।
सुमन्त II. n.  एक आचार्य, जो व्यास की सामशिष्यपरंपरा में से जैमिनि नामक आचार्य का शिष्य था
सुमन्त III. n.  अट्टहास नामक शिवावतार का एक शिष्य
सुमन्त IV. n.  एक स्मृतिकार, जिसके द्वारा रचित स्मृति के गद्य एवं पद्य उद्धरणमिताक्षरा’, ‘विश्र्वरूप’, ‘सरस्वतीविलासआदि में प्राप्त है । मिताक्षरा में इसके निम्नविषयों से संबंधित उद्धरण प्राप्त है-- १. ब्रह्महत्त्या [मिता. ३.२३७] ; २. मद्यपान [मिता. ३.२५०] ; ३. सुवर्ण का अपहरण [मिता. ३.२५२] ; ४. परदारागमन [मिता. ३.२५३-२५४] ; ५. गोहत्त्या [मिता. ३.२६१]
सुमन्त V. n.  विदर्भ देशाधिपति भीम राजा का नामान्तर (भीम वैदर्भ देखिये) ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP