नन्दानवमी
( मदनरत्न, भविष्योत्तर ) -
भाद्रपद शुक्ल ' नन्दानवमी ' को दुर्गाका यथाविधि पूजन करके व्रत करनेसे विष्णुलोक प्राप्त होता है । व्रतीको चाहिये कि वह शुक्ल सप्तमीको एकभुक्त व्रत करे और अष्टमीको उपवास करके दुर्गाको दूर्वाड्कुरोंपर स्थिरकर फल - पुष्पादिसे पूजन करे और रात्रिमें ' ॐ नन्दायै नमः स्वाहा हूँ फट् ' इस मन्त्रसे जप और जागरण करे । फिर नवमीके प्रभातमें चण्डिका देवीका, गुरुका और कुमारीका पूजन करके भोजन करे । स्त्रान और प्राशनमें कुशोदक उपयोगमें ले । इस प्रकार प्रत्येक शुक्ल सप्तमी, अष्टमी और नवमीको चार मासपर्यन्त करे ।