भाद्रपद शुक्लपक्ष व्रत - नन्दानवमी

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


नन्दानवमी

( मदनरत्न, भविष्योत्तर ) -

भाद्रपद शुक्ल ' नन्दानवमी ' को दुर्गाका यथाविधि पूजन करके व्रत करनेसे विष्णुलोक प्राप्त होता है । व्रतीको चाहिये कि वह शुक्ल सप्तमीको एकभुक्त व्रत करे और अष्टमीको उपवास करके दुर्गाको दूर्वाड्कुरोंपर स्थिरकर फल - पुष्पादिसे पूजन करे और रात्रिमें ' ॐ नन्दायै नमः स्वाहा हूँ फट् ' इस मन्त्रसे जप और जागरण करे । फिर नवमीके प्रभातमें चण्डिका देवीका, गुरुका और कुमारीका पूजन करके भोजन करे । स्त्रान और प्राशनमें कुशोदक उपयोगमें ले । इस प्रकार प्रत्येक शुक्ल सप्तमी, अष्टमी और नवमीको चार मासपर्यन्त करे ।

N/A

References : N/A
Last Updated : January 21, 2009

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP