निरमित्र n. (सो. कुरु.) पांडूपुत्र नकुल का पुत्र । इसकी माता करेणुमती
[म,आ.९०.२४] ।
निरमित्र II. n. सहदेव द्वारा मारा गया एक त्रिगर्तदेशीय राजकुमार । इसके पिता का नाम वीरधन्वन्
[म.द्रो.८२.२६] ।
निरमित्र III. n. (सो. मगध भविष्य.) भागवत और विष्णु मतानुसार अयतायु का पुत्र । निरामित्र पाठभेद है ।
निरमित्र IV. n. ब्रह्मसावर्णि मनु का पुत्र ।
निरमित्र V. n. (सो. मगध. भविष्य.) एक राजा । मत्स्यमत में यह अप्रतीपिन् राजा का पुत्र था । वायु तथा ब्रह्मांड मत मेंयह अयुतायु का पुत्र था । मत्स्य तथा ब्रह्मांड मत में इसने १०० वर्ष राज्य किया, किंतु वायु के मतानुसार इसने ४० वर्ष राज्य किया (निरमित्र ३. देखिये) ।
निरमित्र VI. n. (सो. पूरु. भविष्य.) एक राजा । मत्स्य एवं वाय मत में यह दंडपाणि राजा का पुत्र था ।