Dictionaries | References

टूटना

   
Script: Devanagari

टूटना

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 noun  टूटने की क्रिया या भाव   Ex. टूटने से बचाने के लिए मैं मिट्टी के बर्तनों को संभालकर रखती हूँ ।
ONTOLOGY:
घटना (Event)निर्जीव (Inanimate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
asmভাঙি যোৱা
benভেঙ্গে যাওয়া
mniꯀꯥꯏꯕ
urdٹوٹنا , پھوٹنا , ٹکڑےٹکڑےہونا , منتشرہونا , چورہونا , ریزہ ریزہ ہونا , ٹوٹ , پھوٹ , انتشار , بکھراؤ
 verb  किसी वस्तु के टुकड़े होना   Ex. काँच की कटोरी हाथ से छूटते ही टूट गई
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
विनाशसूचक (Destruction)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  चलते हुए क्रम का भंग होना   Ex. कवायद कर रहे जवानों का क्रम टूट गया; बरसों से चले आ रहे पत्रों का सिलसिला अचानक टूट गया
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
विनाशसूचक (Destruction)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
Wordnet:
 verb  उतर जाना यारहना या किसी उच्च स्तर या स्थिति से अपने नीचे वाले सामान्य या स्वाभाविक स्तर, स्थिति आदि की ओर आना   Ex. आज सुबह ही इसका बुखार टूटा; घंटों बाद मनोज का नशा टूटा
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  किसी चीज के अंग,अंश या अवयव का अपने मूल से पृथक या अलग होना   Ex. मुन्ने का एक दाँत टूट गया
ONTOLOGY:
विनाशसूचक (Destruction)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  घाटा या कमी होना   Ex. वर्षा की कमी के कारण इस वर्ष फ़सल टूट गई है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  शरीर में ऐंठन या तनाव लिए हुए पीड़ा होना (विशेषकर हड्डियों एवं जोड़ों में)   Ex. सर्दी-जुकाम, बुखार आदि में शरीर टूटता है ।
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  पूरे वसूलहोना   Ex. हज़ार में से सौ रुपए टूट गए ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  रिश्ता या संबंध आदि का टूट जाना   Ex. सलमा की शादी टूट गई
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  रुपये पैसे आदि का भंजना   Ex. फलवाले के पास पाँच सौ का नोट नहीं टूटा
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  किसी दल आदि का विभाजन होना   Ex. चुनाव से पूर्व ही कई राजनीतिक पार्टियाँ टूट रही हैं ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur)क्रिया (Verb)
 verb  आघात आदि के कारण किसी चीज का बीच में से इस प्रकार खंडित होना कि उसमें कुछ अवकाश, दरार या लकीर पड़ जाय   Ex. स्नानागार में फिसलकर गिरने से उनके हाथ की हड्डी टूट गई
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur)क्रिया (Verb)
   see : दुर्बल होना, बंद होना, निकलना, निकलना

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP