बृहत्क्षत्र n. (सो. पूरु.) एक पूरुवंशीय राजा, जो भागवत के अनुसार मन्यु का, एवं विष्णु तथा वायु के अनुसार भुवन्मयु का पुत्र था । इसे बृहत्क्षेत्र नामांतर भी प्राप्त है ।
बृहत्क्षत्र II. n. भगीरथवंशीय एक राजा, जो द्रौपदी के स्वयंवर में उपस्थित था
[म.आ.१७७.१९] ।
बृहत्क्षत्र III. n. केकय देश का नरेश, जो भारतीय युद्ध में पांडवों के पक्ष में शामिल था
[म.आ.१७७.१९] । महाभारत में इसके रथ के अश्वों का वर्णन प्राप्त है
[म.द्रो.२२.१७] । भारतीययुद्ध में कृपाचार्य एवं क्षेमधूर्ति से इसका द्वंद्व हुआ था, जिसमें इसने उन दोनों को परास्त किया था
[म.द्रो.४५.५२] । अंत में द्रोणाचार्य के द्वारा यह मारा गया
[म.द्रो.१०१.२१] ।
बृहत्क्षत्र IV. n. निषध देश का राजा, जो भारतीययुद्ध में कौरव पक्ष में शामिल था । द्रुपदपुत्र धृष्टद्युम्न द्वारा इसका वध हुआ
[म.द्रो.३१.६३] ।