|
verb अन्दर से कोई सामान आदि बाहर करना या लाना
Ex. मनीष ने बटलोई से भात निकाला ।
ONTOLOGY: () ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb मिली, सटी या लगी हुई चीज़ अलग करना
Ex. वह मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकाल रहा है ।
ONTOLOGY: () ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb किसी ओर को या आगे की ओर बढ़ाना
Ex. राजमिस्त्री ने मकान का छज्जा गली तक निकाला ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb किसी सीमा के उस पार करना या बाहर करना
Ex. उसने अपने शराबी भाई को घर से निकाला ।
ONTOLOGY: () ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb किसी के आगे बढ़ा ले जाना
Ex. ड्राइवर ने कार ट्रक से आगे निकाली ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb कहीं से होकर चलाना या ले जाना
Ex. इस वर्ष झाकियाँ मुख्य मार्ग से होकर निकाली गईं ।;
ताऊजी ने अपने इकलौते बेटे की बारात बड़ी धूम-धाम से निकाली ।
ONTOLOGY: गतिसूचक (Motion) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb स्थान, स्वामित्व, अधिकार, पद आदि से अलग करना
Ex. मालिक ने रहमान को नौकरी से निकाल दिया ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb जारी करना या उपलब्ध कराना
Ex. सरकार ने नया डाक टिकट निकाला है ।;
सरकार ने आतंकवादियों की एक सूची निकाली है ।
ONTOLOGY: बनाना इत्यादि (VOA)">निर्माणसूचक (Creation) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb निस्तार या उद्धार करना
Ex. उसने मुझे इस मुसीबत से निकाला ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb रकम जिम्मे ठहराना या किसी पर ऋण या देना निश्चित करना
Ex. महाजन ने हज़ार रुपए सूद निकाले ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb ढूँढ़कर सामने रखना
Ex. पुलिस ने चोर के घर से चोरी के माल निकाले ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb रेखा के समान दूर तक जाने वाली वस्तु का निर्माण करना
Ex. सरकार ने इस बाँध से एक और नई नहर निकाली ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb अंदर धँसी हुई चीज़ को बाहर करना
Ex. नाई ने पैर का काँटा निकाला ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb किसी वस्तु में पड़ी या गिरी हुई वस्तु बाहर करना या हटाना
Ex. उसने दूध में पड़ी हुई मक्खी को निकाला ।
ONTOLOGY: () ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb पास करना
Ex. मैं तीन पेपर तो निकाल लूँगा पर चौथे के बारे में कह नहीं सकता ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb व्यर्थ जानकर बाहर करना
Ex. दीवाली से पूर्व ही मैंने घर की सारी रद्दी निकाली ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb ध्यान में लाना विशेषकर उपयोग करने के लिए
Ex. उसने महँगाई से बचने के लिए एक नई तरकीब निकाली है ।
ONTOLOGY: कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb कोई मान आदि प्राप्त करने के लिए गणन आदि करना
Ex. आप इन संख्याओं का औसत निकालिए ।
ONTOLOGY: कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb किसी वस्तु में से कोई ऐसी दूसरी वस्तु किसी युक्ति से अलग या दूर करना जो उसमें मिली हुई या व्याप्त हो
Ex. तेली तिलहनों से तेल निकालता है ।
ONTOLOGY: कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb कहीं रखी हुई अपनी कोई चीज या उसका कुछ अंश वहाँ से लेकर अपने अधिकार या हाथ में करना
Ex. मैंने कल ही बैंक से पाँच हज़ार रुपए निकाले ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb कुएँ, पात्र आदि से पानी या किसी तरल पदार्थ को बाहर लाना या करना
Ex. सीमा कुएँ से पानी निकाल रही है ।
ONTOLOGY: () ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) verb बैंक से पैसे निकालना
Ex. किसी ने मेरे केनरा बैंक के खाते से पैसे निकाल लिए ।
ONTOLOGY: करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb) see : उधेड़ना, आविष्कार करना, बेचना, हटाना, निष्कासन, उतारना, हटाना, चुनना, उठाना, बिताना, निष्कासन, छोड़ना
|