Dictionaries | References

अंबरीष

   
Script: Devanagari

अंबरीष

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 noun  एक रघुवंशी जो राम के एक पूर्वज थे   Ex. अंबरीष प्रशुश्रुक के पुत्र थे ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
kokअंबरीष
marअंबरीष
   see : शंकर, विष्णु

अंबरीष

अंबरीष n.  ऋज्राश्व, सहदेव, सुराधस् एवं भयमान, इनके साथ वार्षागिर नाम से इसका उल्लेख है [ऋ.१.१००.१७]
अंबरीष II. n.  (सू. नभग.) नाभाग का पुत्र [म.स. ८.१२ कुं.] । यह बडा शूर तथा धार्मिक था । यह हजारों राजाओं से अकेला लडता था । इसने लाखों राजा तथा राजपुत्र, यज्ञ में दान दिये थे । अभिमन्यु की मृत्यु से दुःखित धर्मराज की सांत्वना करने के लिये, अंबरीष की भी मृत्यु हो गयी, ऐसे नारद ने बताया [म.द्रो. ६४] ;[म.शां. २९.९३. परि १.८. पंक्ति.५८८] इसने दीर्घकाल राज्य किया [कौ. अ. २२]एक बार कार्तिक माह की एकादशी का त्रिदिनात्मक उपोषण इसे थाद्वादशी के दिन, इसके घर पर दुर्वास अतिथि बनकर आया तथा आह्रिक करने नदी पर गयाइधर द्वादशी काल समाप्त हो रहा था, अतः इसने नैवेद्य समर्पण किया, तथा तीर्थ ले कर उपवास छोडा । यह जान कर, दुर्वास ने अपनी जटा के केशों द्वारा निर्मित एक कृत्या अंबरीष पर छोडी । इतने में, विष्णु के सुदर्शन ने कृत्या का नाश किया तथा चक्र दुर्वास के पीछे लगाइस स्थिति में, विष्णु ने भी उसका संरक्षण करना अस्वीकार कर, पुनः अंबरीष के यहॉं जाने को कहादुर्वास को अंबरीष के यहॉं लौटने में एक वर्ष लगातब तक अंबरीष भूखा ही था । इसने दुर्वास को देखते ही उसका स्वागत किया । चक्र की स्तुति कर उसे वापस भेजा तथा दुर्वास को उत्तम भोजन दिया[भा.९.४-५] । इसने पक्षवर्धिनी एकादशी का व्रत किया थायोग्य समय पर उपवास छोडने के कारण, यह विष्णु को प्रिय हुआ । अतः इसे मोक्ष प्राप्त हुआ [पद्म. उ.३८.२६-२७] । इसने भीष्मपंचक व्रत किया था [पद्म. उ.१२५.२९-३५]जब यह स्वर्ग में गया, तब इसे स्वर्ग में सुदेव नामका इसका सेनापति दिखाई दियातब इसे आश्चर्य हुआ । ‘स्वर्ग में कौन आता हैं’ इस विषय पर इन्द्र से इसका संवाद हुआ । इन्द्र ने इसे बताया कि, सुदेव की रणांगण में मृत्यु होने के कारण, उसे स्वर्गप्राप्ति हुई [म.शां.९९कुं.] इसके पुत्र का नाम सिंधुद्वीपइसे विरुप, केतुमान तथा शंभु नामक तीन पुत्र भे थे [भा.९.६.१] । इसने सकल राष्ट्र का दान किया था [म.अनु.१.३७.८]
अंबरीष III. n.  (सू.इ.) मांधाता को बिंदुमती से प्राप्त तीन पुत्रों में से मँझला [भा.९.७.१]
अंबरीष IV. n.  (सू.इ.) त्रिशंकु के दो पुत्रों में से दूसराइसे श्रीमती नामक कन्या थी । वह नारद तथा पर्वत के वाद में विष्णु ने प्राप्त की [अ.रा.३-४] । यह एक बार यज्ञ कर रहा था, तब इसके दुर्वर्तन के कारण, इंद्र ने इसका यज्ञपशु उडा लिया । तब इसने ऋचीक ऋषि को द्रव्य दे कर, उसका शुनःशेप नामक पुत्र खरीद लिया तथा यज्ञ पूरा किया । धर्मसेन इसका नामांतर है, एवं यौवनाश्व इसका पुत्र है । यही हरिश्चंद्र है [लिंग. २.५.६.] ;[वा.रा.बा.६१] ; शुनःशेप देखिये ।
अंबरीष V. n.  एक सर्प । यह कद्रु का पुत्र था

अंबरीष

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani |   | 
 noun  जो रामाचो एक पुर्वज आशिल्लो एक रघुवंशी   Ex. अबंरीष प्रशुश्रुकाचो पूत आशिल्लो
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)

अंबरीष

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi |   | 
 noun  एक रघुवंशीय जे श्रीरामचे पूर्वज होते   Ex. अंबरीष हे प्रशुश्रुकचे पुत्र होते.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP