शिखंडिनी n. विजिताश्र्व राजा की पत्नी, जिससे इसे तीन पुत्र उत्पन्न हुए थे
[भा. ४.२४.३] ।
शिखंडिनी (अप्सरा काश्यपी) n. एक वैदिक सूक्त द्रष्ट्रीद्वय
[ऋ. ९.१०४] ।
शिखंडिनी II. n. अंतर्धान राजा की पत्नी, जो हविर्धान राजा की माता थी ।
शिखंडिनी III. n. द्रुपद राजा की कन्या, जो आगे चल कर शिखंडिन् नामक पुत्र में रूपांतरित हुई (शिखंडिन् देखिये) ।