Dictionaries | References

मेरुसावर्णि , मेरुसावर्ण

   
Script: Devanagari
See also:  मेरुसावर्णि

मेरुसावर्णि , मेरुसावर्ण

मेरुसावर्णि , मेरुसावर्ण n.  एक ऋषि, जिसने युधिष्ठिर को हिमालय पर्वत पर धर्म एवं ज्ञान का उपदेश दिया था [म.स.६९.१२] । यह अत्यंत तपस्वी, जितेंद्रिय एवं त्रैलोक्य में विख्यात था [म.अनु.१५०.४४-४५]
मेरुसावर्णि , मेरुसावर्ण II. n.  दक्षकन्या सुव्रता के चार पुत्रों का सामूहिक नाम [वायु.१००.४२]इस समूह में निम्नलिखित चार पुत्र शामिल थे, जो नौर्वे, दसवें, ग्यारहवें एवं बारहवें मन्वन्तर के अधिपतिमनु’ कहलाते हैः---दक्षसावर्णि, ब्रह्मसावर्णि, धर्मसावर्णि [मार्क.५०] । इन्होंने मेरुपर्वत पर तपस्या की थी, जिस कारण इन्हें मन्वन्तरों क अधिपतित्व प्राप्त हो गया [ब्रह्मांड.१.२४]
मेरुसावर्णि , मेरुसावर्ण III. n.  मत्स्य के अनुसार, दसवें मन्वन्तर का अधिपति मनु

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP