Dictionaries | References

पृषत

   { pṛṣata }
Script: Devanagari

पृषत     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
PṚṢATA   A king of Pāñcāla. He was the father of Drupada and a friend of the sage Bharadvāja. It was from Pṛṣata that Pāñcālī, daughter of Drupada, got the name Pārṣaṭī. [Śloka 41, Chapter 129, Ādi Parva] .

पृषत     

पृषत n.  (सो. नील.) उत्तर पांचाल देश का एक राजा, जो भरद्वाज ऋषि का मित्र एवं द्रुपद राजा का पिता था [म.आ.१५४.६] ;[ह.वं.१.३२.७९-८०] । विष्णु और वायु के अनुसार यह, सोमक राजा का पुत्र था । भागवत में इसे ‘जंतु’ राजा का पुत्र गया है । उत्तर पांचाल देश का राजा सुदास अत्यंत पराक्रमी था, किन्तु सुदास के पश्चात् पुरु एवं द्विमीढ राजाओं ने उत्तर पांचाल देश पर आक्रमण कर के उसे जर्जरित कर दिया । द्विमीढ राजा उग्रायुध ने सुदास राजा के नाती एवं पृषत राजा के पितामह सोमक का वध किया, एवं उत्तर पांचाल का राज्य जीत लिया । इस तरह राज्य से पदच्युत हुआ राजकुमार पृषत् दक्षीण पांचाल देश के कांपिल्य नगरी में भाग गया । तत्पश्चात् उग्रायुध ने कुरु राज्यपर आक्रमण किया । किन्तु कुरु राजा भीष्म ने उसे पराजित कर उसका वध किया । पश्चात् भीष्म ने पृषत को उत्तर पांचाल देश कर पुनः राज्यगद्दी पर बिठाया । पृषत् राजा के पुत्र का नाम द्रुपद था इसी कारण द्रुपद को पार्षत कहते थे । उत्तर पांचाल देश में गंगाद्वार भरद्वाज ऋषि का आश्रम था । भरद्वाज पृषत राजा का मित्र भी था । इसी कारण पृषत् ने अपने पुत्र द्रुपद को भरद्वाज ऋषि के यहॉं विद्या अध्यपन के लिये भेजा था । भरद्वाजपुत्र द्रोण एवं द्रुपद में पहले बडे मित्रता थी । पर बाद में दोनों एक दूसरे एक कट्टर शत्रु बन गये । अपने शिष्य अर्जुन की सहायता से द्रोण ने दक्षिण पांचाल देश की ओर भगा दिया । द्रुपद देखिये;[ह.वं.१२०,७४-७५.] ;[म.आ.१२८१५]

पृषत     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
पृषत  mfn. mfn. having white spots, speckled, variegated, [L.]
पृषत  m. m. the spotted antelope, [VS.] &c. &c.
a drop of water, [MBh.] ; [Hariv.] ; [Kāv.]
a spot, mark, [Var.]
N. of the father of द्रु-पद, [MBh.] ; [Hariv.] ; [Pur.]

पृषत     

पृषत [pṛṣata] a.  a. [पृष्-अतच् किच्च] Spotted.
तः The spotted antelope; तौ तत्र हत्वा चतुरो महामृगान् वराहमृश्यं पृषतं महारुरुम् [Rām.2.52.12.]
A drop of water; सकृदेव कृतो रावः सरक्तपृषतो घनैः [Rām.7.32.22;] पृषतैरपां शमयता च रजः [Ki.6.27;] [R.3.3;4.27;6.51.]
A spot, mark.
An antelope considered as the vehicle of Vāyu-Comp.
-अश्वः   air, wind.

पृषत     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
पृषत  m.  (-तः)
1. A drop of water.
2. The porcine deer.
E. पृष् to sprinkle, Unādi aff. अतच्; see the last.
ROOTS:
पृष् अतच्;

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP