Dictionaries | References

पूरण कस्सप

   
Script: Devanagari

पूरण कस्सप

पूरण कस्सप n.  एक आचार्य, जो महावीर के सात विरोधकों में से एक था । इसका तततवज्ञान ‘ अक्रियावाद ’ नाम से सुविख्यात है, जिसके अनुसार पाप एवं पुण्य की सारी कल्पनाएँ अनृत एवं कल्पनारम्य मानी गयी थीं । इसके तततवज्ञान के अनुसार, खून चोरी व्यभिचार आदि से मनुष्यप्राणी को पाप नहीं लगता था, एवं गंगास्नान दानधर्म आदि से पुण्यप्राप्ति नहीं होती थी । इस प्रकार, इसका तततवज्ञान चार्वाक के तततवज्ञान से काफी मिलता जुलता प्रतीत होता है [संयुतत. २.३.१०]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP