-
m A kind of heron.
-
बक n. कंस के पक्ष का एक असुर, जिसे कंस ने कृष्ण के वध के लिये गोकुल भेजा था । बगुले का वेश धारण कर यह गोकुल गया । वहॉं गोप सखाओं के साथ क्रीडा में निमग्न कृष्ण को देख कर इसने उसे निगल लिया । कृष्ण इसके शरीर में पहुँच कर इसे पीडा से दग्ध करने लगा । अतएव इसने उसे तत्काल उगल कर, यह अपनी पैनी चोंच से उसे मारने लगा । इसका यह कुकृत्य देख कर कृष्ण ने इसकी चोंच के दोनों जबडों को चीरकर इसका वध किया [भा.१०.११] । ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, पूर्वजन्म में यह सहोत्र नामक गंधर्व था । यह कृष्णभक्त था, और दुर्वास ऋषि के आश्रम में रहकर, कृष्ण की प्राप्ति लिए इसने अत्यधिक तपस्या भी की । एक वार कृष्ण की पूजा के हेतू पार्वती के सरोवर से कमल तोडने के अपराध में, वहॉं के रक्षकों द्वारा यह शिवजी के सम्मुख पेश किया गया । शिवजी ने इसकी निष्ठा को देखकर आशीष देते हुए कहा, ‘अगले जन्म में तुम्हें कृष्ण के दर्शन होंगे, एवं उन्हींके हाथों तुम्हें मुक्ति भी प्राप्त होगी’ [ब्रह्मवै.४.१६] ।
-
Used pl, as बका, Idle chat or talk; mere report. Pr. ह- जार बका आणि एक लिखा.
-
बकः [bakḥ] 1 The Indian crane; न प्रयत्नशतेनापि शुकवत् पाठ्यते बकः [H.]
Site Search
Input language: