Dictionaries | References

दंडपाणि

   
Script: Devanagari

दंडपाणि     

दंडपाणि n.  (सो. कुरु. भविष्य.) मत्स्य तथा भागवत मत में वहीनर पुत्र तथा वायुमत में मेधाविपुत्र (खंडपाणि देखिये) ।
दंडपाणि II. n.  काशिराज उर्फ पौंड्रक का पुत्र । कृष्ण ने इसके पिता का शिरच्छेद करने पर, इसने पुरोहित के कथनानुसार, महेश्वर नामक यज्ञ किया । शंकर प्रसन्न होने पर, उसके पास इसने कृष्ण के नाश के लिये एक कृत्या मॉंगी । वह कृत्या जोर से चिल्ला कर द्वारका गई । परंतु कृष्ण के द्वारा सुदर्शन चक्र छोडते ही, वह घबरा कर वाराणसी में लौट आई । वहॉं उस चक्र ने उस कृत्या का, इसका तथा सब लोगों का संहार किया एवं इसका नगर जला दिया [पद्म. उ.२७८]
दंडपाणि III. n.  प्रजा देखिये ।

दंडपाणि     

A dictionary, Marathi and English | Marathi  English
Lusty and rude; burly and bullying.

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP