Dictionaries | References

तांडय

   
Script: Devanagari

तांडय

तांडय n.  एक आचार्य [श. ब्रा.६.१.२.२५] । ‘अग्निचिती’ से संबंधित किसी विषय पर इसका उद्धरण दिया गया है । वैशंपायन का यह शिष्य थावैशंपायन के शिष्यों में से ऋचाभ, आरुणि, तथा यह, मध्यदेश के थे । सामवेद का ‘तांडय महाब्राह्मण’ इसने निर्माण किया है । यह ग्रंथ सामवेद की कौथुम शाखा का है, एवं तंडिनो की परंपरा का प्रतिनिधित्व करता है । उसे ‘पंचविंश ब्राह्मणअथवाप्रौढ ब्राह्मणभी कहते है । विचक्षण का तांडय यह पैतृक नाम है [वं.ब्रा.२]महाभारत में भी इसके नाम का निर्देश है [म.स.७.१०] ;[शां. २३६.१७]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP