Dictionaries | References

इल

   { ila }
Script: Devanagari

इल     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
ILA   The name taken by Sudyumna when, after becoming woman, he became man again.

इल     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
See : पृथ्वी, कर्दम

इल     

इल n.  वैवस्वत मनु (श्राद्धदेव) तथा श्रद्धा को पुत्र न होने के कारण उन्होंने वसिष्ठ के द्वारा मित्रावरुणों को उद्देशित कर पुत्रकामेष्टि यज्ञ किया । अनुष्ठानकाल में श्रद्धा केवल दूध पी कर रहती थी । होता से उसने कहा कि, मुझे कन्या चाहिये । हवन होने के बाद इसे इला नामक कन्या हुई । परंतु मनु की इच्छानुसार वसिष्ठ ने इसे पुरुष बनाया । तब इसका नाम इल अथवा सुद्युम्न रखा गया । आगे चल कर यह परिवारसहित मृगय के हेतु अरण्य में गया । शंकरशाप जिसे था ऐसे शरवन में जाने के कारण यह परिवारसहित स्त्री बन गया । इस अवस्था में उसे बुध से पुरुरवस् नामक पुत्र हुआ । आगे चल कर वसिष्ठ की कृपा से यह एक महिना पुरुष तथा एक महिना स्त्री रहने लगा [मत्स्य. ११-१२] ;[पद्म. पा. ८.७५-१२५] । इसका कारोबार विशेष प्रिय न था । इसके बाद पुरुरवस् गद्दी पर बैठा । इसके प्रदेश को इलावृत्त कहते है [भा.९.१. दे. भा.१.१.१२] ;[ब्रह्मांड. ३.२९] । अरुणाचलेश्वर की उपासना से यह पुरुष हुआ [स्कंद.१.३.१-६] । एक यक्ष की गुफा इलद्वारा ले ली जाने के कारण, अपनी पत्नी के द्वारा इसे उमावन में ले जा कर उसने इसे स्त्री बना दिया । वहॉं इसे बुध से पुरुरवस नामक पुत्र हुआ । गौतमी नदी में स्नान करने पर यह पुनः पुरुष बना [ब्रह्म १०८] । इसकी राजधानी प्रतिष्ठान थी। इसे पुरुरवस छोड कर उत्कल, गय तथा विमल नामक तीन पुत्र थे । विमल के लिये हरिताश्व, विनताश्व तथा विनत नाम प्राप्त हैं । इल मनु के दस पुत्रों में से ज्येष्ठ । नौ पुत्र थे, दशम की प्राप्ति के लिये यज्ञ किया परंतु पत्नी की इच्छानुसार इला नामक कन्या हुई तथा उसे बुध से पुरुरवस् हुआ । आगे चल कर पुरुष, स्त्री, पुनः पुरुष हुआ [वायु. ८५. २७] ;[ब्रह्मांड. ३.६०.२७] । इला को पुरुषत्व प्राप्त हो कर पुनः स्त्रीत्व प्राप्त हुआ । यह बुध से संबंध आने के पहले ही हुआ (इला तथा सुद्युम्न देखिये) ।

इल     

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani
See : कर्दम

इल     

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi
See : कर्दम

इल     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
इल   इला See इड, इ॑डा, p. 164, col. 2, and इ॑ला below.

इल     

इल [ila] a.  a. [इल्-क] Sleepy.
ला The earth; पुष्टिकाम इलां यजेत् [Bhāg.2.3.5.]
A cow; [Bhāg.3.18.19.]
Speech; [Bhāg.1.13.64.] &c. see इडा. -Comp.
-गोलः, -लम्   the earth, the globe.
तलम् the fourth place in the circle of the zodiac.
the surface of the earth.
-धरः   a mountain; गगनार्णवमन्तरा सुमेरोः कुलजानां गरुडैरिलाधराणाम् [Śi.2.54.]
-वृत्तम्   one of the nine Varṣas or divisions of the known world; पश्चान्माल्यवतः प्राच्यां गन्धमादनशैलतः । इलावृतं नीलगिरेर्याम्यतो निषधादुदक् ॥

इल     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
इल   r. 6th cl. (इलति)
1. To sleep.
2. To go.
3. To throw, send or direct: in this last sense, it is also
r. 10th cl. (एलयति.)

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP