Dictionaries | References

अनुशाल्व

   
Script: Devanagari

अनुशाल्व

अनुशाल्व n.  (सो. क्रोष्टु.) सौभपति शाल्वराजा का भाईशाल्व को कृष्ण ने मारा इसलिये यह कृष्ण से वैर रखता था । यह कृष्ण का वध करने की संधि देख रहा था । पांडवों के अश्वमेध यज्ञ के समय, कृष्ण सहपरिवार हस्तिनापुर में आया हुआ था । यह संधि देख कर, अपने सुतार नामक सेनापति के द्वारा, इसने सेना एकत्रित करवाई तथा गुप्त रुप असे हस्तिनापुर के पासकर रहने लगाकृष्ण अश्वमेध के लिये लाया गया अश्व देख रहा है, ऐसी सूचना मिलते ही इसने बडी चपलता से घोडे को भगा लिया । तब भीमसेन सेना ले कर इसका पीछा करने लगाप्रद्युम्न तथा वृषकेतु ने इसे पकड लाने का बीडा उठाया । आगे चल कर बडा युद्ध हो कर, पद्युम्न का पराभव हुआ, परंतु वृषकेतु इसे पकड लायाआगे मृत्युभय से इसने कृष्ण के साथ मित्रता की, तथा अश्वमेध की सहायता करने का वचन दे कर यह स्वनगर लौट आया [जै.अ.१२-१४]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP